...

शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप भी हाल ही में ग्रेट ईस्टर्न दुकान में गए हैं तो पढ़िए यह खबर

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE 27,2020। जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 13 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 630 हो गए हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शनिवार को आए पॉजिटिव में 12 वर्षीय बालक, 15 वर्षीय बालिका एवं दो महिलाएं निवासी सकतपुरा, 10 वर्षीय बालिका निवासी बल्लभबाड़ी, 34 वर्षीय पुरुष निवासी केशवपुरा, 18 वर्षीय पुरुष निवासी छावनी, सेन्टर स्क्वायर, गुमानपुरा से 21 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय बालिका निवासी गोविन्द नगर, स्वर्ण रजत मार्केट से 19 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय बालक निवासी हनुमान गढ़ी, 32 वर्षीय पुरुष निवासी हाड़ौती कॉलोनी और 52 वर्षीय पुरुष निवासी बल्लभबाड़ी शामिल है।

ग्रेट ईस्टर्न कम्पनी व चिकित्सालय की बाहरी दीवार पर आम सूचना चस्पा कर दी गयी है:

employee of great eastern shop found corona positive in kota

चिकित्सा विभाग ने इसके लिए भी आम सूचना जारी की है कि यदि कोई भी व्यक्ति 3-4 दिन में इस दुकान में आया हो या पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आया हो तो वह रविवार सुबह 9 बजे सेम्पल देकर जांच करवा सकते हैं। 

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू


थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना कोतवाली में स्थित छोगा की बावडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- राठौर किराना स्टोर के मकान से लेकर रामनाथ के मकान तक का क्षे़त्र एवं रामनाथ के मकान के सामने रामचन्द्र के मकान से लेकर लोकेश मंगल के मकान से होते हुए फूलचन्द माली के मकान के उत्तर दिशा के कॉर्नर तक का क्षेत्र की सम्पूर्ण गली के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना रेल्वे कॉलोनी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना रेल्वे कॉलोनी स्थित गली नं.-6 पूनम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- गली नं.-6 राज मोबाईल जनरल स्टोर के मकान से विलियम जोशफ के मकान तक, गली नं.-7 उमेश के मकान से चौधरी किराना स्टोर तरूण के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना गुमानपुरा में स्थित सेवन वण्डर रोड बल्लभबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- निजामुद्दीन बोहरा का मकान सेवन वण्डर रोड से सत्यनारायण माली के मकान तक व सेवन वण्डर रोड व पास की गली तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित नन्दा जी की बाडी खेडलीफाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- हजारी लाल के मकान से सूरजमल महावर के मकान तक, हजारीलाल के मकान से कैलाश शर्मा के मकान तक, हजारीलाल के मकान से लल्लूराम महावर के मकान तक एवं हजारीलाल के मकान से महेशचन्द शर्मा के मकान के कॉर्नर तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना बोरखेड़ा के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना बोरखेडा में स्थित मं.न. 32 गणपति लेन, बजरंग नगर, बोरखेडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- सोहनलाल वर्मा के मकान से फिरोजखान के मकान तक गणपति लेन, बजरंग नगर तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

प्रेस विज्ञाप्ति इस मेल आईडी पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com

what app करे-8690379126

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

Join Us on Faebook:CLICK HERE

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना कोतवाली में स्थित सम्पूर्ण परकोटे के अन्दर वाले क्षेत्र बजाज खाना क्षेत्र में स्थित शनि मंदिर को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर सम्पूर्ण बजाजखाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र की एक किलोमीटर की परिधि में बजाजखाना क्षेत्र शनि मंदिर के आस-पास व तेली पाडा की गलियों में क्षेत्र- घंटाघर चौकी से शनि मंदिर के पीछे की गली तक, शनि मंदिर से कय्यूम भाई के मकान के पास वाली गली तक, घंटाघर चौकी से जनता कंगन शॉप तक, रघु पान वाले की दुकान से नीलकमल चतुर्वेदी के मकान वाली गली तक एवं नीलकमल चतुर्वेदी के मकान से निशिकान्त चतुर्वेदी के मकान के पास वाली गली, घंटाघर चौकी से बजाजखाना मार्केट तक के क्षेत्र से 26 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना दादाबाडी में स्थित मकान नं. ए-9 वक्फ नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- गरीब नवाज रेस्टोरेन्ट, इरसाद का मकान, निसार के मकान की गली, शम्स मीट तक के क्षेत्र से 27 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।

Read More:

निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने प्रर्दशन किया

#NO EXAM ONLY PROMOTE का ज्ञापन खून से लिखकर कुलसचिव को ज्ञापन सौपा

गुरुवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप भी हाल ही में इस मॉल में गए हैं तो पढ़िए यह खबर

वेश्यावृत्ति के आरोप में 2 महिलाएं और दलाल गिरफ्तार

अनन्तपूरा पुराने थाने के पीछे एक घर मे घुसा कोबरा साँप

महाविद्यालय के छात्रों को अगली कक्षा में किया जाए प्रमोट,छात्रों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन

बुधवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव आए, चौपाटी बाजार में जूस सेंटर का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

0 Comments

5-k
लायंस क्लब कोटा टेक्नो को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिले 5 अवार्ड - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप… […]

-k
जनसमस्याओं को अधिकारी समयबद्ध निस्तारण करें- स्वायत्त शासन मंत्री - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप… […]

-k
जनसमस्याओं को अधिकारी समयबद्व निस्तारण करें- स्वायत्त शासन मंत्री - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप… […]

-k
नगर निगम क्षेत्रों में नालों की सफाई का कार्य जारी - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप… […]

Leave a Comment

Post Comment