...

पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो महिला सदस्य सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE 30,2020। भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनीट्रेप गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एक कार व दो स्कूटी जब्त की गई है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि 20 जून को बिजली विभाग के लाईनमैन सीताराम ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें कहा कि वह किराये के मकान में निवास करता है। उसे घरेलु कार्य साफ-सफाई व रोटी बनाने के लिए एक कामवाले की जरुरत थी। लॉकडाउन से पहले एक महिला उसके घर घरेलू कार्य करने की बात करने आई। उस समय कोरोना के चलते उसने उसे रखने से इंकार कर दिया। 6 जून को एक लड़की का फोन आया जिसने कहा कि वह उसके घर काम करना चाहती है और उससे पूर्व उसकी मां भी काम मांगने आई थी। 7 जून को लड़की काम करने आई लेकिन वह महिने के अधिक रुपए मांग रही थी। ऐसे में एक दिन की मजदूरी देकर उसे वापस काम पर आने से मना कर दिया।
पीड़ित के अनुसार चार पांच दिन बाद लडकी ने वकील बाबूलाल मेघवाल से फोन करवाया और बलात्कार का झूठा आरोप लगाते हुए 1.40 लाख ले लिए। इसके बाद लडकी वकील बाबूलाल मेघवाल ने बार-बार फोन कर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की डिमाण्ड की। इस पर भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाली गैंग की महिलाओं को नामजद करते हुए गैंग की दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
 
नौकर बन कर घरों में काम मांगने के बहाने अपने जाल में फंसा लेती थी
पुलिस जांच मैं सामने आया कि गैंग का सदस्य निसार अहमद ओला कैब में ड्राइवर है वह दिनभर शहर में घूमता है और ऐसे लोगों की जानकारी जुटाता जो अकेले रहते हो और उनके पास अच्छा-खासा पैसा हो।रेकी करने के बाद गिरोह की महिलाएं बाई बनकर उनके घरों में घुसती थी और कुछ दिन काम करने के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाकर लोगो को धमकाने लगती।कोर्ट कचहरी का मामला फंसता देख पीड़ित इन्हें डेढ़ से दो लाख रुपएदे बैठते ।
मामले में पुलिस ने प्रताप कॉलोनी रेलवे कॉलोनी निवासी मुमताज उर्फ जीनत, हनुमान बस्ती निवासी अनीता राठौड और प्रताप कॉलोनी निवासी निसार अहमद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निसार अहमद ओला चालक है। वारदात में प्रयुक्त कार आरजे 20टीए 2474 को जब्त किया गया है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

Join Us on Faebook:CLICK HERE

भीमगंजमण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार हनीट्रेप गैंग के सदस्यो से पूछताछ में पता चला कि इस गैंग के सदस्य कोटा शहर मे कई वर्षों से सक्रिय है तथा इनके द्वारा इस प्रकार कई व्यक्तियों को बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर अथवा फर्जी बलात्कार के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखों रुपये वसूलने का पता चला है।
आरोपियों के खिलाफ कोटा शहर व अन्य जिलों के थानों में इस प्रकार धमकाकर रुपए वसूलने की जानकारी मिली है। आरोपियों ने इस तरह के आरकेपुरम, दादाबाडी, अनंतपुरा समेत अन्य थानों में इस तरह के मामले दर्ज करवाने की बात सामने आई है। सभी थानों से इनका रिकोर्ड लिया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि मुमताज, अनीता आरकेपुरम, दादाबाडी, अनंतपुरा में इसी तरह के मामले दर्ज करवाकर लाखों वसूलने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस मामले में अब आरोपी वकील की तलाश में जुटी है। आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है, इनकी परेड करवाई जाएगी।

0 Comments

1-k
लायंस क्लब कोटा ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर किया 15 डॉक्टर्स का सम्मान - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफ… […]

-k
रेल रोकने जा रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई जमकर झड़प - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफ… […]

1-k
17 वर्षीय छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव, परीक्षा सेंटर पर दे रही थी बोर्ड एग्जाम - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफ… […]

-k
भर्ती के लिए लाए गए चार कोरोना पॉजिटिव मरीज भागे - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफ… […]

Leave a Comment

Post Comment