...

अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी को पाँच हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JULY 03,2020। रामगंजमण्डी सीएससी के चिकित्सा अधिकारी को एसीबी झालावाड़ की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है। मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में फरियादी से डॉक्टर राजेश कुमार बडीतिया ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी किशोर कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी के गांव में लड़ाई होने पर पैर काट दिया था। उनकी सही मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में डॉक्टर ने 10 हजार रुपये देने की बोला था। बोला कि मेडिकल रिपोर्ट बढ़िया बना दूँगा वही हमारे 8 हजार रुपये में फाइनल हुआ, वहाँ मैंने 15 सो रुपए 1 जुलाई को दे दिए और 15 सो रुपए 2 जुलाई को दे दिये थे, 5 हजार रुपये 3 जुलाई को देने थे।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

  1. Join Us on Faebook:CLICK HERE

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी किशोर कुमार मीणा तेलियाखेड़ी निवासी इसके पिता जी लालचंद जी का गांव में हुए झगड़े में 30 मई को पैर कट गया था वही इन्होंने रामगंजमण्डी थाने में रिपोर्ट दी थी। डाक्टर द्वारा बनाई गई एमएलसी दी थी उसमें ओपीनन रिजर्व रखी। और एक महीना बित जाने पर भी मेडिकल रिपोर्ट नही दी। फरियादी बार बार डॉक्टर के चक्कर काट रहा था। 15 सो रुपये देने के बाद भी सुनवाई नही होने पर परेशान होकर इसने हमारे ब्यूरो कार्यलय में संपर्क किया। 1 जुलाई को झालावाड़ ब्यूरो कार्यलय में कंप्लेन दी कि डॉक्टर 10 हजार रुपये मांग रहा है तभी हमने मामले का सत्यापन किया तो 15 सौ रुपये ओर ले लिए। 3 जुलाई को हमने डॉक्टर राजेश कुमार बडीतिया को शुक्रवार को साढ़े 10 बजे ट्रेप किया जिसमें आरोपी डॉक्टर के पहने हुए लोहर की दाहिनी जेब में 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद हुई। डॉक्टर के सरकारी आवास पर कार्यवाही की गई डॉक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। साथ ही इसके कोटा केशवपुरा सेक्टर नम्बर 4 में स्थित मकान पर भी कोटा एसीबी टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। आरोपी का कोरोना टेस्ट करवाकर झालावाड़ ले जाया जाएगा। जहां शनिवार को एसीबी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

Read More:

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जवल राठोड़ होंगे कोटा के नए कलक्टर

दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

17 वर्षीय छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव, परीक्षा सेंटर पर दे रही थी बोर्ड एग्जाम

ज्ञान सरोवर कॉलोनी में सट्टे की खाईवाली करते एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो महिला सदस्य सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

गोदाम से बरामद हुए अवैध डोडा चूरा के 24 कट्टे

दूल्हे-दुल्हन ने शादी समारोह में लिया नेत्रदान संकल्प

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment