...

बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव आए, मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JULY 08,2020। कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दोनों मरीजों की मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही कोटा में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वही कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 765 तक पहुंच चुका हैं। जानकारी के अनुसार साजीदेहड़ा किशोरपुरा मस्जिद निवासी एक 72 साल के बुजुर्ग की 29 जून को तबीयत खराब हुई थी। ऐसे में उनकी बेटी डॉक्टर के घर पर दिखाने ले गई, जहां पर डॉक्टर ने बुजुर्ग का इलाज किया। इसके बाद मंगलवार दोपहर को बुजुर्ग मरीज की तबीयत और खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां पर शाम को उनकी मौत हो गई।वहीं अस्पताल में उनकी कोरोना की जांच करवाई गई थी, जिसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुगर बढ़ने पर अस्पताल में करवाया मरीज को भर्ती साथ ही दादाबाड़ी बसंत विहार निवासी 65 साल की बुजुर्ग महिला, जो शुगर की मरीज थी। मंगलवार को उनका शुगर लेवल बढ़ गया। महिला का शुगर ज्यादा होने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए। अस्पताल में बुजुर्ग महिला की दोपहर 3:15 बजे मौत हो गई। उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक कोटा में कोरोना से 26 लोगों की मौत हो गई है

प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि बुधवार को आए पॉजिटिव में 50 वर्षीय पुरुष एवं 10 व 40 वर्षीय महिलाएं निवासी छावनी, 5 एवं 21 वर्षीय पुरुष एवं 2 वर्षीय बालिका निवासी कुन्हाड़ी, 50 वर्षीय पुरुष निवासी डडवाड़ा, 27 वर्षीय महिला निवासी श्रीपुरा, 24 वर्षीय पुरुष निवासी बजरंग कॉलोनी और 28 वर्षीय पुरुष निवासी तलवंडी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, 72 वर्षीय पुरुष निवासी किशोरपुरा मस्जिद जिन्हें 7 जुलाई को भर्ती कराया गया था, का निधन उसी दिन हो गया था, भी पॉजिटिव पाए गए और 65 वर्षीय महिला निवासी बसंत विहार जिन्हें 7 जुलाई को भर्ती कराया गया था और जिनका निधन उसी दिन हो गया था, भी पॉजिटिव पाई गईं।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

थाना गुमानपुरा के दो चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना गुमानपुरा में स्थित सिंघवी क्लिनिक के पास मेन रोड छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- वर्धमान ट्रैडर्स से राज मेडिकोज तक तथा गुमानपुरा में स्थित राजकीय स्कूल के पीछे, छावनी बाजार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- राजकीय स्कूल के पीछे के गेट से जैन धर्मशाला तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 21 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
थाना कुन्हाड़ी तथा थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना कुन्हाडी में स्थित मं.न. 15 पार्श्वनाथ रेजीडेंसी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 12 से मकान नं. 17 तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित किया तथा थाना विज्ञान नगर में स्थित ई-30 रोड नं. 2 इण्डस्ट्रीज एरिया के चारों ओर के क्षेत्र- प्लॉट नं. ई-30 के भीतर बने मकान व इसकी परिधि में संचालित औद्योगिक गतिविधी तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 21 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।

Join Us on Faebook:CLICK HERE

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना गुमानपुरा में स्थित नगर निगम कॉलोनी के पास, डा. रामकुमार सामुदायिक भवन के पीछे भोई मोहल्ला छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- डा. रामकुमार सामुदायिक भवन के पूर्व की गली, गणेश मण्डावत के मकान के सामने, रामचरण धोबी के मकान के सामने तथा घांसीलाल के मकान के सामने के क्षेत्र से 7 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।
यहां यथावत रहेगा कर्फ्यू
थाना गुमानपुरा में भंवर के मकान से राजेन्द्र चौरसिया के मकान कुल 4 मकानों तक कर्फ्यू यथावत रहेगा।
थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना दादाबाडी में स्थित ए-24 चित्रगुप्त कॉलोनी दादाबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. ए-22, मकान नं. ए-27 एवं मकान नं. ए-46 के मकान का कट को कवर करते हुए तक के क्षेत्र से 7 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना भीमगंजमण्डी के दो चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित रंगपुर रोड नं. 3 डडवाडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- जसवंत सिंह के मकान से तारे भवन व आर.एन. गर्ग के मकान तक के क्षेत्र से 8 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित विनायक लेन डडवाडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- दायें ललित के मकान व बायें मोईनुद्दीन अंसारी के मकान तक विनायक लेन डडवाडा तक के क्षेत्र से 8 जुलाई से कर्फ्यू हटाया गया है।

अदालत ने दिखाया जेल का रास्ता, बलात्कारी चाचा को 10 साल का कठोर कारावास

नगदी व सोने चांदी के आभूषणों की नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में किया खुलासा

नयापुरा स्टेडियम में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची नयापुरा थाना पुलिस

शहीद की प्रतिमा लगाने में रोड़ा अटका रहे हैं सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह

अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी को पाँच हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

0 Comments

-k
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ किये रवाना - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार   बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव आए, मेडिक…   जिला कलक्टर को सौंपे 500 मास्क   […]

-k
चाची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कर मामले में पूछताछ की जा रही है। Read More: बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव आए, मेडिक…   जिला कलक्टर को सौंपे 500 मास्क   […]

1-k
अनंतपुर संतोष स्लीपर्स कंपनी में साँप के 1 फ़ीट के बच्चो को किया रेस्क्यू - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] More: बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव आए, मेडिक…   जिला कलक्टर को सौंपे 500 मास्क   […]

-k
छात्र शोयेब हुसैन ने राजस्थान की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान पाकर कोटा का नाम रोशन किया - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] More: बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव आए, मेडिक…   जिला कलक्टर को सौंपे 500 मास्क   […]

Leave a Comment

Post Comment