...

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर यूआईटी सचिव को दिया ज्ञापन

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JULY 10,2020। महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 1 गुरु गोविंद सिंह पार्क के सामने एलबीएस स्कूल रोड अंबेडकर नगर कच्ची बस्ती में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में क्षेत्रवासियों ने यूआईटी सचिव को ज्ञापन दिया। स्थानीय निवासी परसराम मीणा का कहना है कि गुरु गोविंद सिंह पार्क के सामने नाले के सहारे कच्ची बस्ती है, जहां पर कच्चे मकान बने हुए हैं, जिसके पास से कॉलोनी के पानी के निकास के लिए बड़ा नाला बना हुआ है, जिससे पूरी कॉलोनी के पानी का निकास होता है। उस नाले के ऊपर लॉकडाउन के दौरान अतिक्रमणियों ने फायदा उठाते हुए अतिक्रमण कर लिया, जिससे बाढ़ की समस्या बनी हुई है, साथ ही लोगों को समस्या भी उत्पन्न हो रही है। माफियाओं ने आकर कच्चे मकान तक बना लिए हैं, जिसे हटाने की मांग की गई है।
प्रेस विज्ञप्ति इस मेल id पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
 
अवैध निर्माण कर मकान बनाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए क्षेत्रवासियसों ने सचिव को अवगत कराया और कहा कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नाले पर हो रहे अतिक्रमण से वहां पानी जाम हो जाएगा और कच्ची बस्ती में महामारी और बीमारियां फैलेंगी। क्षेत्रवासियों ने कहा कि कब्जा करने वाला और अतिक्रमण करने वाला भू माफिया के उस क्षेत्र में उसके स्वयं के तीन से चार और मकान अतिक्रमण कर वहां बनाए हुए हैं। वह बालाकुंड में निवास करता है और बस्ती में मकानों को किराए से दे रखा है। क्षेत्रवासियों ने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग करते हुए सचिव से कहा कि अवैध निर्माण को शीघ्र ही हटाया जाए नहीं तो पूरी बस्ती आंदोलन करेगी।
 
Read More:
 
 

0 Comments

5-k
धूलेट में 520 बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर यूआईटी … […]

2-k
सोमवार को 265 नए कोरोना पॉजिटिव आए - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर यूआईटी … […]

Leave a Comment

Post Comment