KOTATIMES JULY 10,2020। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 8 जुलाई को फरियादी आदिल निवासी देश की धरती के पास ने पर्चा बयान दिया था कि 7 जुलाई को में गुलाबबाड़ी स्थित ससुराल में पत्नी के पास गया था। वहां मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था कि जाहिर जो कि मेरे ससुराल के सामने रहता है। मुझे जान से मारने की नियत से मुझ पर तलवार से हमला कर दिया जो कि मेरे कंधे में लगी। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पापा ओर मेरी पत्नी दौड़कर आये, मुझे मेरे घर वाले और पुलिसवाले अस्पताल लेकर गए। मामले में कोतवाली थानाधिकारी दयाराम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन कर मुल्जिम मैगजीन स्कूल के सामने लाडपुरा निवासी जहीर, (36) को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है।
देसी कट्टे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना भीमगंजमण्डी द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में थानाधिकारी भीमगंजमण्डी हर्षराज सिंह खरेडा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर भीमगंजमण्डी क्षेत्र के देशराज चौराहे के पास से अभियुक्त सोहेल खान (20) निवासी सरकारी स्कूल के पास मेन रोड काला तालाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियुक्त से कट्टे के मामले में पूछताछ कर रही है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
Read More:
फॉर्म भरवाकर प्रमोट करने की कर रहे मांग, प्रधानाचार्य ने आईटीआई कोटा को ज्ञापन दिया - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] More: जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार शुक्रवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव आए, […]