KOTATIMES JULY 12,2020। जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 22 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 804 हो गए हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि रविवार को आए पॉजिटिव में 35 वर्षीय पुरुष निवासी महावीर नगर-प्रथम, 48 वर्षीय महिला निवासी शिवपुरा, 23 वर्षीय पुरुष निवासी नया नोहरा, 38 वर्षीय महिला निवासी कंसुआ, 21 वर्षीय महिला निवासी महावीर नगर-द्वितीय, 25 वर्षीय पुरुष निवासी कंसुआ बाजार मस्जिद के पास, 31 वर्षीय पुरुष निवासी आर्मी कैंट, 47 वर्षीय पुरुष निवासी तलवंडी, 32 वर्षीय पुरुष निवासी कोलीपाड़ा, श्रीपुरा, वही बालाकुंड से एक साथ 11 नये केस आये है जिसमे 25,27,32,35,55 वर्षीय पुरुष और 25,29,51,55,55 और 61 वर्षीय महिलाएं निवासी बालाकुंड, 29 वर्षीय पुरुष निवासी किशोरपुरा थाना और 31 वर्षीय पुरुष निवासी अमृत विहार शामिल हैं।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
थाना विज्ञान नगर में स्थित मकान न. जे-21 छत्रपुरा कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. जे-17 से मकान नं जे-23 छत्रपुरा कॉलोनी तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 25 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
शुक्रवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव आए, कोरोना जांच के सैम्पल बढ़ाने के लिए बने नये कलेक्शन बूथ
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना जवाहर नगर के दो चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना जवाहर नगर में स्थित मं.न. बी-70 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मं.न. बी-61 तलवण्डी से मं.न. बी-66 तलवण्डी तथा मं.न. बी-68 तलवण्डी से मं.न. बी-73 तलवण्डी के क्षेत्र तथा मं.न. डी-20 न्यू जवाहर नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मं.न. डी-16 न्यू जवाहर नगर से मं.न. डी-26 न्यू जवाहर नगर तथा मं.न. डी-27 न्यू जवाहर नगर से मं.न. डी-37 न्यू जवाहर नगर तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
चाची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-ई-8 छत्रपुरा तालाब के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नं. 3-ई-2 से 3-ई-23 तक व 3-ई-56, 3-ई-57 तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना गुमानपुरा में स्थित सेवन वण्डर रोड बल्लभबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- निजामुद्दीन बोहरा का मकान सेवन वण्डर रोड से सत्यनारायण माली के मकान तक व सेवन वण्डर रोड व पास की गली तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
थाना भीमगंजमण्डी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना भीमगंजमण्डी में स्थित तिलक कॉलोनी खेडली फाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- हिमांशु के मकान से दाहिनी तरफ मोहन जी गोचर के मकान तक एवं हिमांशु के मकान से बाबूलाल गालव के मकान तक व पशु चिकित्सालय के दाहिने कॉर्नर तक के क्षेत्र से 11 जुलाई से कर्फ्यू हटाया है।
Read More:
पूर्व पार्षद राजवंशी की पहल पर चल रहा है पौधारोपण अभियान - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] प्रयुक्त बाइक और चाकू भी जप्त Read More: रविवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव आए, जिसमे… चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 3 […]