...

महिला की नृशंस हत्या का खुलासा, बेटी का पूर्व प्रेमी निकला हत्यारा

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JULY 16,2020। शहर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 तारीख की रात्रि को विज्ञान नगर के संजय नगर इलाके में संतरा बाई उर्फ सुमित्रा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज धारधार हथियार से दोनों हाथों की कलाई को काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। उक्त वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण जैन के निर्देशन में थानाधिकारी विज्ञान नगर अमरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त लोकेश मीणा को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव यादव ने बताया की 5-6 माह से उक्त महिला संजय नगर में अपनी 25 वर्षीय बेटी व 15 वर्षीय पुत्र के साथ किराये से रह रही थी।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
मृतका की लड़की पूर्व में लोकेश मीणा के साथ लिवइन रिलेशनशिप में पति पत्नी के रूप में रह रही थी, जिसके एक लड़का भी हुआ। मृतक की लड़की ने वर्तमान में लोकेश मीणा को छोड़ दिया था व अपने लड़के सहित मृतका के साथ इसी कमरे में रह रही थी। लोकेश मीणा इस बात से नाराज था।
 
 
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 13 तारीख को बारां से मोटरसाइकिल से कोटा आया ओर देर रात संतरा बाई उर्फ सुमित्रा के घर गया ओर उसकी लड़की का पता पूछने लगा मना करने पर आरोपी लोकेश ने गुस्से में संतरा बाई की उसी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए संतरा बाई के गले व हाथों की दिनों कलाइयों को तेज धारदार हथियार से काट दिया। 
 
आरोपी का शुक्रवार सुबह कोरोना टेस्ट करवाया गया,जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है-

criminal lokesh meena corona test

Read More:
 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment