...

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टाइगर एमटी-3 की मौत

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES JULY 23, 2020। कोटा जिले में स्थित मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में गुरुवार सुबह से ही मातम पसरा हुआ है। इसका कारण यहां के लाडले टाइगर एमटी-3 की बीमारी के कारण असमय मौत हो गई है। इसकी खबर जैसे ही हाड़ौती के वन्यजीव प्रेमियों को मिली तो शोक की लहर फैल गई। एम.टी. 3 टाइगर की मौत एक बेहद दुःखद घटना है। घटना का जो भी कारण रहा हो उसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। हर कोई टाइगर की मौत के कारणों को जानना चाह रहा था।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
MT-3 बाघ रणथम्भोर की बाघिन T-60 का बेटा था। टाइगर रिजर्व में पहला बाघ था जो अकेला रणथम्भोर से चलकर टाइगर रिजर्व में पहुंचा था। इस दौरान उसने 150 किलोमीटर का सफर तय किया। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में कैमेरो में इसकी फोटो देखकर सभी हैरान हो गए बाद में इसकी पुष्टि 98 के रूप में हुई। अधिकारियों ने इसका नामकरण  MT-3 कर दिया था। 
 

वन्यजीव प्रेमी डॉ सुधीर गुप्ता ने टाइगर की मौत पर शोक जताते हुए कहा, हाड़ौती के लिए यह दु:खद समाचार है। भविष्य में बाघों की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दोपहर में मेडिकल बोर्ड ने टाइगर के शव का पोस्टमार्टम किया। सूत्रों के अनुसार टाइगर को तीन दिनों से चलने में दिक्कत हो रही थी। गुरुवार सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। टाइगर ने रिजर्व में महादेव मंदिर के पास उसने अंतिम सांस ली।

पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार,फैफड़ो में संक्रमण और कार्डियैक अटैक से हुए मौत

पोस्टमार्टम के बाद रिजर्व के रेस्ट हाउस के पास ही उसका अंतिम संस्कार किया जाना तय किया गया। मौके पर डीएफओ टी मोहनराज, फील्ड डायरेक्टर आनंद मोहन भी मौजूद रहे।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मुकुंदरा रिजर्व को दर्शकों के लिए खोला जाता उससे पहले बाघ की मौत हो गई। लोगों का एमटी-3 की अठखेलिया देखने का सपना अधूरा रह गया। करीब तीन माह पहले भी उसकी तबियत खराब हुई थी। सूत्रों के अनुसार उसके मुंह के पास घाव मिला था। उस समय उसके घाव का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद सप्ताह से अधिक समय रिकवरी हो गई। उस समय एमटी-3 बाघ और एमटी-4 बाघिन के बीच या वन्यजीव के संघर्ष से घाव की संभावना भी जताई थी। इसके अलावा पिछले दिनों शिकारी भी दरा में पकड़े गए थे। इसलिए विभाग की ओर से हर पहलू पर जांच कराई जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद मिल जाएगी। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए रिजर्व में सीसीटीवी कैमरे में भी लगे हुए हैं।

 
 
 
 

Leave a Comment

Post Comment