...

नौकरी का झांसा देने वाला फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES JULY 24, 2020। भीमगंजमण्डी थाना पुलिस ने  बड़ी कार्यवाही करते हुए इनकम टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि फरियादी रामदयाल विजय निवासी दानमल जी का अहाता ने 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बजरिया में उसकी किराने की दुकान है जिसे उसके पुत्र बृजेश विजय व तरूण विजय संभालते हैं।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
लॉक डाउन के समय से ही केरल निवासी सुभाष चन्द्रन नायर दुकान पर आता रहता था। सुभाष ने तरुण विजय से कहा कि मैं इनकम टैक्स में रिकवरी डिपार्टमेंट में अधिकारी हूँ। मुझे 2,3 लड़कों की आवश्यकता है जो आईटी रेड में साथ रहेंगे जिनकी सेलरी 24000 रुपये प्रतिमाह होगी व 250 रुपये टीएडीए होगा।
आवेदन फार्म के साथ प्रति लड़के 10,000 रुपये के हिसाब से तीन जनों के 30,000 रुपये ले गया। सभी के डॉक्युमेंट उसने वाट्सएप पर मंगवाए व ड्रेसों का नाप भी लिया और कहा कि 10 जुलाई को जोइनिंग लेटर आ जाएगा व 15 जुलाई तक ड्यूटी जॉइन करनी है।
केरल से दबोचा
फर्जीवाड़े की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वृताधिकारी भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में भीमगंजमण्डी थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेडा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केरल निवासी सुभाष चन्द्रन नायर (54) बट्टाविला त्रिवेंद्रम केरल निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में बुला कर शिकार बनाता था
नायर स्टेशन क्षेत्र में ₹3600 मासिक में किराए का मकान ले कर रह रहा था,लेकिन बेरोजगार युवाओं को फंसाने के लिए होटल में मिलने के लिए बुलाता था ताकि युवको को शक ना हो।
 
थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसने दर्जनों व्यक्तियों को नौकरी का झांसा देकर रुपये हड़प कर लिए। फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी ने अपने मोबाइल के पीछे अशोक स्तंभ भी लगा रखा है आरोपी रहने वाला केरल का है लेकिन आईडी हरियाणा की बनवा रखी ताकि अपनी पहचान छुपा सके। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ओर भी कई पीड़ित सामने आए हैं जिनसे इसने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये हड़पे हैं। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।

0 Comments

5-k
कोटा में पॉवर बाइक बुलेट का कट गया 50 हजार का चालान - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] नौकरी का झांसा देने वाला फर्जी इनकम टै… […]

-k
हैंगिंग ब्रिज के नीचे मिला शव, रात का रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह चलाया गया - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] नौकरी का झांसा देने वाला फर्जी इनकम टै… […]

-k
मौत और ज़िंदगी के बीच अपनी लड़ाई लड़ रहे रोगी का जीवन रक्तदान करके बचाया - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] बाद ब्लड बैंक जाकर ब्लड डोनेट किया । नौकरी का झांसा देने वाला फर्जी इनकम टै… रक्तदान जीवनदान है- हमारे द्वारा किया […]

Leave a Comment

Post Comment