KOTATIMES JULY 25, 2020। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चैधरी ने बताया कि दिनांक 25.07.2020 को पुलिस थाना कैथून द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण श्री पारस जैन ने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण क्षैत्र में चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं खुलासा हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान वृत्ताधिकारी कोटा ग्रामीण श्री रणविजय सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी थाना कैथून श्री राजेश सोनी के नेतृत्व में दिनांक 25.07.2020 को दिन में सांगोद नहर पर पुलिस थाना कैथून के पुलिस जाप्ता द्वारा नाकाबन्दी की जा रही थी, उस वक्त एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आया जिसे रोका व चैक किया तो मोटरसाईकिल के कोई कागजात नहीं मिले व मोटरसाईकिल पर नम्बरो को बिगाड कर आरजे 28 एनसी 0072 कर रखा था। जिसको चैचिस नम्बर व इंजन नम्बर के आधार पर चैक किया तो मोटरसाईकिल थाना हाजा के चोरी के मुकदमे प्रकरण संख्या 526/19 धारा 379 ता0हि0 में वाछित निकली जिस पर पुछताछ पर मोटरसाईकिल चालक कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर मोटरसाईकिल चालक हिम्मत खां पुत्र रईस उम्र 24 साल निवासी तेजाजी का सहरिया कालोनी वार्ड न0 02 किषनगंज थाना किषनगंज जिला बारां (राज0) को मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया व प्रकरण में वाछित चोरी की मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है।
चाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]