...

कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर रविवार को बन्द रहेंगे बाजार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES JULY 27, 2020। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड की अध्यक्षता में सोमवार को टैगोर सभागार में व्यापार संघों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अतिआवश्यक सेवाओं को छोडकर प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण बाजार बन्द तथा प्रतिदिन प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक बाजार खुले रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव, अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील सहित व्यापार संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडने के लिए प्रशासन के साथ-साथ व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जागरूगकता के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सेम्पल कलेक्शन की क्षमता बढाने तथा होम कोरन्टाइन की सुविधा देने के कारण आमजन कोरोना की जांच करवा रहे हैं, इस कारण संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि जागरूकता व सतर्कता के साथ दिनचर्या अपनाएं। उन्होंने बाजारों में, व्यापारिक संस्थानों में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाकर उनका प्रदर्शन भी करने के निर्देश दिये।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं। सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन से अनावश्यक रूप से बाहर आने वाले लोगों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने लॉकडाउन की पालना करने तथा निर्धारित समय पर दुकान बंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाइड लाईन की पालना के लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है। सभी नागरिकों को सतर्कता व जागरूकता बरतनी होगी।
बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, एसएसआई एसोसिएशन के गोविन्दराम मित्तल, होटल व्यवसाय संगठन के ईश्वर गंभीर, कोटा थोक फल-सब्जी मंडी यूनियन के अशोक बाटवानी, कमल रोहिडा, इलेक्ट्रोनिक्स व्यापार संघ के कमलदीप सिंह सहित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पति के बाद पत्नी का भी टूटा दम, मिली पॉजिटिव-अब तक 35 लोगों की मौत

ये लिये निर्णय-

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण बजार बन्द रहेगे तथा व्यापारिक संस्थान प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक खुले रह सकेंगे। इस दौरान अति-आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन से प्रभावित नहीं होंगी। सभी व्यापारिक संस्थानों पर सेनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिसटेसिंग की पालना अनिवार्य की जायेगी। व्यापारिक संगठन भी कोरोना जागरूकता के लिए निरन्तर कार्य करेंगें।

बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यों के लिए गोष्ठी 28 जुलाई को
अतिरिक्त महानिदेशक, राज्य आपदा प्रतिसाद बल के निर्देशानुसार बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारियों के लिए 28 जुलाई को सायं 3 बजे टैगोर हॉल में एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दी।


संभागीय प्रशासनिक समिति की बैठक 26 अगस्त को
संभागीय प्रशासनिक समिति की वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 26 अगस्त को सवेरे 11 बजे सीएडी सभागार में किया जाएगा।
स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम मेहता ने बताया कि बैठक में सामान्य आक्षेप, प्रारुप प्रालेख, गबन प्रकरण, प्रथम अनुपालनाओं के बकाया की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

कोरोना वायरस को लेकर व्यापार संघों ने हर दुकान के बाहर कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के सुरक्षा उपाय उपयोग में लाने के पोस्टर लगाएं
शहर में बढ़ते कोरोना वायरस सक्रमण को देखते हुए पुन: लोगों को जागरूक करने के लिए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी व्यापार संघों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागृति अभियान चलाए जाने की अपील की है। इसी के तहत आज छावनी चौराहा दुकानदार संघ द्वारा क्षेत्र के हर प्रतिष्ठान पर कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के सुरक्षा उपायों के पोस्टर लगाकर दुकानदारों को जागरूक किया।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया। छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय एवं महासचिव नरेंद्र चौहान ने बताया कि आज महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के साथ क्षेत्र की सभी दुकानों के बाहर यह पोस्टर लगाए गए जिससे दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों को भी जनजागृति पैदा की जा सके। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज की आवास के साथ साथ उसके आसपास के प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाए जाने को अनुचित बताते हुए आज एडीएम सिटी आर०डी० मीणा से बात कर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जिसके तहत मांग की गई कोरोना पोजेटिव मरिज के आवास को ही बेरीकेटेक लगाकर बंद किया जाए प्रदेश में अन्य शहरों में यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है उन्होंने पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि क्षेत्र में एक परिवार के 2 सदस्य 15 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव  पाए जाने पर उसके मकान के साथ साथ आसपास की 8 दुकानों को भी बेरिटेक लगाकर बंद कर दिया गया परसो उसी परिवार का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिस पर वहां फिर 14 दिन के लिए बेरिटेक लगा दिया जाएगा तो पूरे महीने  व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा उनका व्यापार पूरी तरह से हो चोपट जाएगा इस पर पुनः विचार किया जाए जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना वायरस भारी गति से फेल रहा है इसलिए उन्होंने सभी व्यापार उद्यमियों आमजन से अपील की है कि वह  कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें व सोशल डिस्टेंसिंग रखें मास्क,सेनेटाइज  का उपयोग करे एवं साथ ही प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पूरा पालन करें तभी इसके फैलने पर अंकुश लग सकेगा और इसे रोका जा सकेगा ।  

0 Comments

50-k
अवैध सट्टा रकम 530 रूपये सहित 01 आरोपी गिरफ्तार - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर रविवार … […]

-k
कांग्रेस कार्यकर्ता ने डीजल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास  - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर रविवार … […]

Leave a Comment

Post Comment