KOTATIMES JULY 27, 2020। पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना कैथून द्वारा बारां रोड फोर लेन पर झालीपुरा गांव में सरस डेयरी की दुकान पर नकबजनी करने के आरोप में दो हजार के ईनामी अपराधी नीरज मीणा व उसके साथी मनीष राठौर को गिरफ्तार कर लिया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
परिवादी श्री अक्षय कुमार पुत्र कोशल शर्मा झालीपुरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 15 मार्च को रात्रि 09 बजे दुकान के ताले बन्द करके घर गया था। अगले दिन सुबह दुकान पर गया तो दुकान के बाहर 02 फ्रिज रखे हुऐ थे। जिसमें से एक फ्रिज का ताला तोडकर उसमें रखे हुऐ सरस प्रोडक्ट (छाछ, दूध, पनीर) ब्रेकरी प्रोडक्ट व चोकलेट, कोल्ड ड्रिंक्स चुराकर ले गये व दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो को घुमा दिया।
सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखे गये तो नीरज मीणा कीचलहैडा व मनीष राठोर महावीर नगर चोरी करते हुऐ नजर आये आदि इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पति के बाद पत्नी का भी टूटा दम, मिली पॉजिटिव-अब तक 35 लोगों की मौत
शातिर अपराधी नीरज मीणा कीचलहैडा व मनीष राठोर महावीर नगर को टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास करने के अपरान्त अपराधी नीरज मीणा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण द्वारा 2000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया।
अपराधियों को कल न्यायाधीश के सामने पेश किया जायेगा।
धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्री मे दिया ज्ञापन - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]