KOTATIMES JULY 28, 2020। थाना कैथून पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रमेश पुत्र गेन्दीलाल कहार उम्र 43 साल निवासी कच्ची बस्ती कैथून थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण, थाना दीगोद पुलिस ने हरिओम पुत्र लटुरलाल बैरवा उम्र 22 साल निवासी समदपुरिया थाना केशोरायपाटन जिला बुंदी को शराब पीकर उत्पात मचाते धारा 60 पुलिस एक्ट व 510 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
शांति भंग के अंदेशें में 11 व्यक्ति गिरफ्तार
थाना सुल्तानपुर पुलिस ने जगदीश पुत्र चतर मेहरा उम्र 49 साल,अशोक पुत्र जगदीश मेहरा उम्र 25 साल, किशनचन्द पुत्र देवलाल धाकड उम्र 60 साल, शाहरूख पुत्र हनीफ उम्र 24 साल तथा अबरार पुत्र गनी खां उम्र 29 साल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति इस मेल id पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com
थाना सुकेत पुलिस ने हिमांशु पुत्र सत्यनारायण खटीक उम्र 21 साल,इमरान अली पुत्र सलीम अली उम्र 30 साल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
थाना चेचट पुलिस ने छोटु सिह पुत्र रूप सिंह उम्र 38 साल तथा डालुराम पुत्र भैरूलाल खटीक उम्र 39 साल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध सट्टा रकम 530 रूपये सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
थाना कनवास पुलिस ने सांवरिया पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र 24 साल,दिनेश कुमार पुत्र घासीलाल माली उम्र 32 साल धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
Read More:
कोटा में पॉवर बाइक बुलेट का कट गया 50 हजार का चालान
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर रविवार को बन्द रहेंगे बाजार
चाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार
धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्री मे दिया ज्ञापन
कोटा वेयर हाउस ओनर्स एसोसिएशन का गठन - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]