...

महावीर नगर स्थित लक्की ई-मित्र पर लगा पेंशन आवेदन में मनमानी वसूली का आरोप

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 5, 2020। शहर में पेंशन आवेदन करने में नियमानुसार अधिकृत राशि से अधिक की वसमली करते पाये जाने पर एक ई-मित्र कियोस्क की सेवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निष्क्रिय किया गया है।

पेंशन आवेदन करने में मनमानी वसूली कर रहा था ई-मित्र केंद्र
प्रशासन ने कार्रवाई कर कियोस्क को किया निष्क्रिय

संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुकेश विजय ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क लक्की ई-मित्र केंद्र महावीर नगर तृतीय द्वारा पेंशन आवेदनों में निर्धारित राशि से अधिक राशि आवेदकों से लिये जाने की शिकायत पाये जाने पर कार्यालय से बोगस ग्राहक भेजकर जांच कराई गई जो सत्य पाई गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक लिया जाना अनियमितता की श्रेणी में आता है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर के अनुमोदन पश्चात ईमित्र कियोस्क की सेवाओं को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी लक्की ई-मित्र के खिलाफ शिकायते प्राप्त हुई थी वर्तमान में पेंशन आवेदन ऑन लाईन करने के लिए संचालक द्वारा 200 रूपये तथा पेंशन से मिलने वाली पहली किस्त की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आमजन के हित के लिए ईमित्र सेवाऐं शुरू की गई हैं ऐसे प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पेंशन आवेदन एवं अन्य ई-मित्र संबंधी कार्य करवाने पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त होने पर ई-मित्र कियोस्क की सेवाओं को निष्क्रिय किया जायेगा।


वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सहायक अधिकारी नियुक्त

कोटा 5 अगस्त। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस से संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों के लिए केरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए गठित सेल में भवन रहवास एवं आधारभूत सुविधाओं के लिए नियुक्त सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार कोटा विनय चतुर्वेदी के स्थान पर नायब तहसीलदार मंडाना राजेश शर्मा को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी क्वारंटाईन सेन्टर पर समस्त व्यवस्थाएं यथा शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।


 
अगस्त 2020 के गेहूं का वितरण प्रारंभ

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना मे पात्र परिवारों को माह अगस्त, 2020 के गेहूं का वितरण प्रारभ्भ कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी कपिल झााण्रिया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना मे चयनित एपीएल परिवारों को दो रूपये तथा बीपीएल, अन्त्योदय तथा स्टेट बीपीएल परिवारों को एक रूपये किलो की दर से प्रति व्यक्ति पांच किलो तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं निःशुल्क प्रति व्यक्ति 5 किलो कुल दस किलोग्राम उपलब्ध कराया जावेगा।
उन्होंने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अगस्त, 2020 का गेहूं और जुलाई, 2020 की दाल/साबुत चना नजदीकी उचित मूल्य दुकानदारों से शीघ्र प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि जुलाई के साबुत चने की आपूर्ति उचित मूल्य दुकानदारों को की जा रही है। जिन दुकानों पर चना दाल की आपूर्ति अभी नहीं हुई है उन दुकानों पर आपूर्ति के पश्चात् साबुत चना प्राप्त कर सकते है।

Read More:

चंबल पुल पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

डी आई जी के गॉर्ड रूम में घुसा साँप

सट्टे की खाई वाली करते सात आरोपी गिरफ्तार

 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment