KOTATIMES AUGUST 8, 2020। संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित निजी आवास पर 100 पौधे रौपकर आम नागरिकों को आव्हान किया कि प्राकृतिक संतुलन के लिए प्रतिमाह एक पौध अवश्य लगाये।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि पौधे जीवन में खुशहाली का प्रतीक होने के साथ प्राकृतिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है। सभी धर्मो में पेड़ों का महत्व बताते हुए नागरिकों को पौधो के संरक्षण का संदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पौधे हमेशा मानव को कुछ ना कुछ देते रहते है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वे प्रतिवर्ष वर्षा के मौसम में पौधे अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की सुन्दरता तथा नागरिको के स्वास्थ्य का आकलंन हरियाली को देखकर किया जाता है। उन्होंने संभाग में सभी विभागों को भी आव्हान किया कि कोरोना प्राटोकॉल का पालन करते हुए वर्षा के समय प्रत्येक दिवस जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जावे उसमें पौधा रोपण अवश्य करें।
डिलीट कांड: चीनी घुसपैठ के दस्तावेज रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से डिलीट करने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
उन्होंने सिविल लाइंस स्थित आवास में विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार 100 पौधे लगवाये तथा स्वयं भी लगातार सम्पूर्ण पौधा रोपण कर कार्मिकों का उत्साह वर्धन करते रहे। इस अवसर पर उद्यसन विभाग के निरीक्षक महेन्द्र शर्मा सहित सीएडी के कार्मिक और नगर निगम की टीम उपस्थित रही।
शहर में साइक्लिंग के लिए अनूकूल माहौल के साथ हैं कई समस्याएं, साइकिल फॉर चेंज चौलेंज के अंतर्गत ऑनलाइन बैठक आयोजित
शहर में साइक्लिंग हेतु अनुकूल माहौल विकसित करने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए शुक्रवार को साइकिल फॉर चेंज चौलेंज के अंतर्गत कोर कमेटी व जन सहभागियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुदेव मालावत ने की। उन्होंने बैठक में शहर में साइकिल हेतु अनुकूल माहौल विकसित किये जाने पर जोर दिया। कोटा स्मार्ट सिटी के उप नगर नियोजक भूपेश मालव ने साइकिल फॉर चेंज चौलेंज के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में सहभागियों से साइक्लिंग के संबंध में चर्चा की गयी एवं सुझाव मांगे गए। उन्होंने बताया कि साइकिल फॉर चेंज चौलेंज के लिए जारी ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से प्रतिक्रियाएं दी जा सकती हैं। शुक्रवार तक करीब 410 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं जिनके आधार पर कुछ रोचक तथ्य भी निकल कर सामने आए। इनमें कोटा में साइकिल चलाने वालों में 79 प्रतिशत पुरुष और 21 प्रतिशत महिलाएं हैं। साइकिल चलाने वालों में से 80 प्रतिशत लोग 19 से 50 वर्ष की आयु के हैं। लगभग 30 प्रतिशत लोग रोज साइकिल चलाते हैं। लगभग 33 प्रतिशत लोग हफ्ते में कुछ दिन साइकिल चलाते हैं। लगभग 78 प्रतिशत लोग स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाते हैं। केवल 5 प्रतिशत लोग काम पर जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करते हैं लेकिन यदि साइक्लिंग के लिए सुरक्षित व सहज माहौल हो तो 25 प्रतिशत लोग काम पर जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करेंगे ।एक सर्वे के अनुसार 67 प्रतिशत लोगों को तेज रफ्तार गाड़ियाँ साइक्लिंग में रूकावट लगती है। 50 प्रतिशत लोगों को भारी यातायात रूकावट लगता है। 42 प्रतिशत लोगों को खुली नालियाँ व गटर रुकावट लगते है, 36 प्रतिशत लोगों को आवारा मवेशी रुकावट लगते हैं।
चर्चा में साइक्लिंग को मास्टर प्लान, भवन विनियमों एवं टाउनशिप पॉलिसी का एक जरूरी भाग बनाया जाए। साइक्लिंग के लिए आवश्यक जगह,लेन व रूट बनाऐं जाएं। साइकिल सवारों को नगरीय निकाय द्वारा राईडर नम्बर प्रदान किया जावें। साइक्लिंग के लिए सरकारी व पारिवारिक आयोजन किये जाएं ताकि बच्चे व महिलाओं को भी साइक्लिंग का लाभ मिल सकें। साइक्लिंग के लिए सरकार द्वारा सुरक्षा संबंधी गाईडलाइन बनाई एवं लागू की जाए आदि जैसे सुझाव भी आए।
बैठक में कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वित्तीय सलाहकार डॉ. विधि शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र राठौड़, उप नगर नियोजक भूपेश मालव, अधिशाषी अभियंता के.एम. शर्मा व शहर की प्रमुख संस्थाएं जैसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इण्डिया व विभिन्न साइकिल क्लब जैसे साइक्लोट्रोटस्, कोटा साइकिल कम्युनिटी, कोटा रोन्डेनेयर्स, कोटा जूनियर साइक्लोथॉन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Read More:
कोविड के लिए अधिग्रहित की गई एम्बुलेंसो का नही हुआ भुगतान, बिना भुगतान के एम्बुलेंस संचालित करने में जताई असमर्थता
कोटा में कोरोना से दो की मौत, दस नए केस आए
बालिका गर्म कड़ाई में गिरकर झुलसी
महावीर नगर स्थित लक्की ई-मित्र पर लगा पेंशन आवेदन में मनमानी वसूली का आरोप
बुधवार को 109 नए कोरोना पॉजिटिव आए, कोटा में 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना की निःशुल्क जांच
चंबल पुल पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
शहर के कुछ भागों में कल जलापूर्ति बंद रहेगी - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]