KOTATIMES AUGUST 8, 2020। शहरी जल योजना के अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर आवश्यक मेन्टीनेन्स कार्य के लिए 10 अगस्त सोमवार को सवेरे 11 बजे से सांयकाल 6 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि शहर के अकेलगढ़ हैडवर्क्स और आरपीएस पम्पहाउस से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति वाले क्षेत्रों में सायंकाल की जलापूर्ति 6 बजे के स्थान पर रात्रि 8 बजे की जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के जल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक मात्रा में जल का संग्रहण करके रखें।
संभागीय आयुक्त ने निजी आवास पर रौपे 100 पौधे
उन्होंने बताया कि वितरण उपखण्ड द्वितीय के अंतर्गत सम्पूर्ण विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, सम्पूर्ण संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, वितरण उपखण्ड तृतीय के अंतर्गत कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल, वितरण उपखण्ड पंचम के शोपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आरपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी और वितरण उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र इससे प्रभावित रहेंगे।
अगस्त क्रांति सप्ताह के शुभारम्भ पर आज भीमगंजमंडी विद्यालय में होगा पौधारोपण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 जन्म समोरोह की श्रृखला में मनाये जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत सात दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिला मुख्यालय पर सप्ताह का शुभारम्भ रविवार को प्रातः 10 बजे भीमगंजमंडी स्थित जवाहरलाल नेहरू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधा रोपण के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर 150 पौधे लगाये जोयगें जिसमें अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, महात्मा गांधी 150 जयंति समारोह समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।
कोटा में कोरोना से दो की मौत, दस नए केस आए
बालिका गर्म कड़ाई में गिरकर झुलसी
श्रीअनन्त चतुर्दशी महोत्सव शोभायात्रा की तैयारीयों पर बैठक सम्पन्न - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]