...

आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 10, 2020। हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने अनिश्चित कालीन धरना एवं भूख़ हड़ताल प्रारंभ की है। यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि आंगनबाड़ी में कार्य करने वाली महिलाओं की समस्याओं को कई बार उच्च अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाने तथा कई बार ज्ञापन व प्रदर्शन के माध्यम से समस्याओं को उठाया गया। परन्तु फिर भी कोई नतीजा नहीं निकाला है।
इन्हीं सब समस्या 60 वर्ष पूर्ण करने वाली कार्यकर्ता व सहायिकाओं को पुनः नियुक्ति नहीं दी जा रही है, नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी का मानदेय 1 वर्ष से बकाया चल रहा है उनके मानदेयका पूर्ण भुगतान नहीं किया गया, जिन कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सहयेागिनियों का पुराना मानदेय बकाया है उनके समस्त मानदेय का भुगतान करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्पूर्ण बकाया भवन किराया का भुगतान करने, कोटा शहर के विज्ञाननगर, स्टेशन एवं छावनी सेक्टर के कार्मिकों का बकाया एरियर का भुगतान करने, बीमारी व अन्य कारणों से कोरोना डयूटी नहीं करने पर जिन कार्मिकों का मानदेय काटा गया है, उन्हें काटे गये समस्त मानदेय का भुगतान करने जैसी अनेक समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर दिनांक 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जिलाधीश कार्यालय प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment

Post Comment