...

कोटा जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 74 वां स्वाधीनता दिवस

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 15, 2020। जिले भर में 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.


मुख्य अतिथि ने प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया तथा मुख्य समारोह में प्रातः 9.15 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया, परेड कमाण्डर रिछपाल मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड एवं एनसीसी की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा द्वारा किया गया।

शुक्रवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव आए


कोरोना की गाइड लाइन की पालना के कारण इस बार स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किये जा सके। समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार कराये गये कोरोना जागरूकता पर आधारित नुक्कड नाटक की संगीतमय प्रस्तुति देकर कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ कोरोना जागरूकता का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ तथा संचालन रेणु श्रीवास्तव व पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया।

 74th Independence Day celebrated ceremonially across Kota district

 74th Independence Day celebrated ceremonially across Kota district


इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़़, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, सचिव नगर विकास न्यास राजेन्द्रंसिंह कैन, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण श्रीमती कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन, सीईओ जिला परिषद टीकमचन्द बोहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राजेश मील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, शहीद वीरांगना श्रीमती राजबाला मीणा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



विभिन्न कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया गया ध्वजारोहण
74 वे स्वाधीनता दिवस पर कोरोना की गाइड लाईन की पालना करते हुए विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में संभाागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, जिला परिषद में सीईओ टीकमचंद बोहरा, यूआईटी में सचिव राजेन्द्र सिंह केन, नगर निगम में आयुक्त वासुदेव मालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर, समाज कल्याण में उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाऐं दी। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर कोरोना की गाइड लाइन की पालन करते हुए समारोह पूर्वक 74 वां स्वाधीनता दिवस मनाया।


केंद्रीय विद्यालय-एक में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

केंद्रीय विद्यालय- एक में स्वतंत्रता दिवस उल्लास, सादगी और कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए सुरक्षा के बीच मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की अखंडता और एकता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने को कहा तथा स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुए कोविड-19 की महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छता कर्मियोंको भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समारोह में डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए विद्यालय की छात्रा मौलश्री चतुर्वेदी ने खूनी हस्ताक्षर कविता का काव्य पाठ ऑनलाइन प्रस्तुत किया, छात्रा शालिनी भाटी ने ऑनलाइन ही भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक यशराज गंधर्व ने देशभक्ति से सराबोर  गीत प्रस्तु किया।
विद्यालय के उप प्राचार्य रामकरण मीणा ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए उनके बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के मुख्य अध्यापक तरुण मालव ने सभी उपस्थित व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन विद्यालय के अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक श्री ओमवीर सिंह ने किया। अंत में सामाजिक दूरी की पालना करते हुए सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ

पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त को जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित ने न्याय विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण कर किया। यह महा अभियान 15 से 23 अगस्त तक संचालित होगा।

इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना आवश्यक है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने की भी अपील की।


एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या आयोजित, कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा संगीतमय नुक्कड नाटक का किया मंचन
कोटा 15 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति समारोह की श्रृंखला में सूचना केन्द्र के सभागार में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत शनिवार 15 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।


सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि महाल्मा गांधी जयंति समारोह के जिला समन्वयक पंकज मेहता ने महात्मागांधी की 150 वीं जयंति समारोह की श्रृंखला में कोटा स्कूल आफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा आयोजित संगीतमय नुक्कड नाटक की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों एवं हमारी भावी पीढी को महात्मा गांधी के देश सेवा प्रेम एवं जीवन चरित्र से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नुक्कड नाटक गांवों तक जाने चाहिए ताकि ग्रामीणजनों को भी देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों एवं महापुरूषों के त्याग एवं बलिदान की जानकारी मिल सके। उन्होंने अगस्त क्रांति सप्ताह का देश की स्वतंत्रता में दिये गये योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे मौके पर हमारे स्वाधीनता आन्दोलन में ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत हुए आयोजनों की सराहना करते हुए युवा पीढी को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर उन्होंने सूचना केन्द्र के सभागार में आयोजित कोविड जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा आम लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रदर्शनी में दी गई जानकारी से जागरूकता का संदेश तथा कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की जानकारी मिलती है।  
उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के कारण कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया तथा कलाकारों द्वारा मास्क पहनकर तथा निर्धारित दूरी बनाकर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया व दर्शकों द्वारा भी गाइड लाइन की पालना की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी जयंति समारोह समिति के सदस्य संदीप दिवाकर, मूलचंद मीणा, हर्षित दाधीच, कोटा स्कूल आफ ड्रामा के निदेशक विवेक शर्मा, गणेश सिंह राजपूत एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Read More:

कोटा मे कोरोना से दो बुजर्गो की मौत,130 नए मरीज आए

मिश्रित ब्रांड बेचने तथा मिथ्याछाप ब्रांडे नहीं निकलेंगे, जारी की गयी गाईडलाइन

जन्माष्टमी पर यूआईटी ने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर तोडा

0 Comments

-k
पिकनिक मनाने आए चट्टानेश्वर में एक युवक की डूबने से मौत - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोटा जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 7… […]

-k
नाबालिक लडकी को भगाकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोटा जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 7… […]

-k
नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोटा जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 7… […]

3-k
शनिवार को 37 नए कोरोना पॉजिटिव आए - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोटा जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 7… […]

Leave a Comment

Post Comment