
कोटा में बाघिन के शावक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गत 16 दिनों से चल रहा था उपचार
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 18, 2020। रणथंबोर अभ्यारण में 106 सुल्ताना प्रथम के नाम से विख्यात मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की बाघिन एमटी-2 की 3 अगस्त को मौत के बाद उसके घायल शावक ने मंगलवार को कोटा चिड़ियाघर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाघिन एमटी-2 की मौत के बाद घायल शावक का उपचार पिछले 16 दिन से कोटा के चिड़ियाघर में चल रहा था।
मुकुंदरा से आयीअच्छी खबर,एमटी 2 बाघिन के शावक नजर आए
वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व पिछले सात माह में एमटी-3 बाघ,एमटी-2 बाघिन व उनके एक शावक की मौत से वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 3 अगस्त को एमटी-3 की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके दोनों शावक लापता मिले। वन विभाग की टीम द्वारा तलाश किए जाने पर बाघिन के शव के कुछ ही दूरी पर उनका एक शावक घायल अवस्था में मिल गया था। जिसको उपचार के लिए कोटा के चिड़ियाघर में लाया गया। यहां पशु चिकित्सकों की निगरानी में पिछले 16 दिन से उसका उपचार किया जा रहा था। पशु चिकित्सकों ने रविवार को शावक का ब्लड टेस्ट किया जिसमें शावक की हीमोग्लोबिन की मात्रा 2.6 पाया गया। शावक की स्थिति कमजोर होने के चलते पशु चिकित्सक लगातार उसकी सेहत पर निगरानी रखे हुए थे।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
शावक का लास्ट मोमेंट मंगलवार करीब साड़े चार बजे सुबह देखा गया था। पशु चिकित्सकों के अनुसार शावक की मृत्यु 5:30 बजे मंगलवार हुई। जिसकी जानकारी के अनुसार एनटीसीए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शावक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
भारतीय मजदूरों को काम से हटाए जाने पर चीनी कंपनी पर की गयी कार्यवाही, दिया आदेश
जानकारी के अनुसार रणथंबोर की बाघिन टी-39 नूर की तीन बेटियों में से एक एमटी-2 बाघिन रणथंबोर में टी-106 सुल्ताना के नाम से व्याख्या थी। जिसे दिसंबर 2018 में मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद रणथंबोर से अपने प्यार की तलाश में एमटी-3 बाघ मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व मैं पहुंच था। यहा 23 जुलाई को एमटी-3 बाघ की बीमारी के कारण असमय मौत हो गई थी।
टाइगर रिजर्व में महादेव मंदिर के पास उसने अंतिम सांस ली। इसके 10 दिन बाद ही बाघिन एमटी-2 की 3 अगस्त सोमवार सुबह मौत हो गई थी। बाघ एमटी-3 व बाघिन एमटी-2 की मौत के बाद बरेली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में बाघिन की रिपोर्ट नेगिटिव पाई गई है जिंसमे मिड रिपोर्ट में बाघिन की मौत का कारण जहर से होना नही पाया गया है। वही बाघ एमटी-3 की मौत मल्टीपल ऑर्गन फैलियर होने के कारण हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व बाघिन एमटी-2 के दो शावकों में से एक शावक अभी लापता है। वन विभाग की टीम बाघिन की मौत के बाद से ही जंगल में दूसरे शावक की तलाश में जुटा हुआ है। अब तक शावक वन विभाग के अधिकारियों के हाथ नहीं लग पाया है। शावक को उसकी मां से बिछड़े हुए 16 दिन हो चुके हैं। वन्य जीव प्रेमी बाघ बाघिन और शावक की मौत को लेकर काफी व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत दु:खद खबर है। एक-एक करके बाघ मर रहे हैं और विभाग कुछ नहीं कर पा रहा। सरकार से बाघों की मौत के असली कारणों का जल्द पता लगाने और दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि सरकार ने केवल अधिकारियों का तबादला कर दिया, जबकि मौत के कारणों का पता लगाना चाहिए। बाघों के पुनर्वास का रास्ता तेजी से खोजने की जरूरत है। बूंदी के रामगढ़ को भी बाघों से आबाद करके रणथम्भौर और मुकुंदरा के बीच कॉरिडोर बनाए जाने की जरूरत है।
वाइल्ड लाइफ पर अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रदर्शनी
Read More:
नाबालिक लडकी को भगाकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
0 Comments
स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने कोटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
Viral: zoom पर ऑनलाइन वीडियो मीटिंग में कैमरा आफ किये बिना, संबंध बनाते दिखा कपल - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
बेरोजगारी भत्ता एवं राशन कार्ड बनाने के लिए शिवर चालू करवाने की मांग पोस्ट कार्ड भेज प्रधानमंत्
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
सात वर्षीय लापता बच्चे का नाले से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
भगत पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया गया - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]