...

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अपात्र लोगों के खातों में जमा करने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 18, 2020।  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अनियमितता पाए जाने पर बोराबास के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया गया है। सीईओ जिला परिषद टीकमचंद बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जिला परिषद द्वारा जाँच कराई गई। जाँच में यह पाया गया कि जिन लाभार्थियों के नाम पर स्वीकृतियां जारी की गई थी उन लाभार्थियों को लाभ नहीं दिया गया बल्कि उनके स्थान पर अन्य अपात्र लोगों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी जमा कर दी गई। इस अनियमितता बरतने के लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए गए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी महावीर जैन को निलंबित कर दिया गया है।
सीईओ जिला परिषद ने बताया कि इस योजना में लाभार्थी को एक लाख बीस हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना में चयनित लाभार्थी गोपीराम पुत्र रोड़ू गुर्जर निवासी बलिंडा के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गोपीलाल पुत्र रायमल गुर्जर के खाते में अंतरित कर दी गई।
उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थी पूसा पुत्र बाला गुर्जर निवासी बोराबास के स्थान पर पूसा पुत्र भैरू निवासी बलिंडा के खाते में इस योजना की राशि जमा कर दी गई इसी तरह केसर पुत्री मूला गुर्जर के स्थान पर  केसर पत्नी छोटू गुर्जर के खाते में योजना की राशि जमा कर दी गई और नारायण पुत्र देवा गुर्जर निवासी बोराबास के नाम स्वीकृत राशि नारायण पुत्र चौथमल गुर्जर निवासी बोराबास के खाते में अंतरित कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच से यह स्पष्ट हुआ कि चयनित लाभार्थी के बजाय अन्य अपात्र लोगों के खाते में राशि जमा कराने का कार्य षड्यंत्रपूर्वक किया गया जिसमें अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है। इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी लाडपुरा को दिए गए हैं।

Leave a Comment

Post Comment