
9 माह से अपना घर आश्रम में रह रहे 70 वर्षीय वृद्ध प्रभु लाल धोबी को उनके परिवार ने अपनाया
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 22, 2020। अपना घर आश्रम संस्था में पिछले 9 माह से रह रहे 70 वर्षीय वृद्ध प्रभु लाल धोबी को आखिर उनके परिवार ने अपना ही लिया। अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन अदिनाथ ने बताया कि 27 नवम्बर को समाजसेवी देवेंद्र आचार्य की सूचना पर गुमानपुरा पुलिस द्वारा 70 वर्षीय प्रभु लाल धोबी जो कि मानसिक विमंदित अस्वस्थ अवस्था में एरोड्रम चौराहे पर लावारिस अवस्था में मिले थे उन्हें अपना घर आश्रम में लाया गया। जहाँ उनको आश्रम में प्रवेश देकर उनकी देखभाल प्रारम्भ की गई।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
काउंसलिंग के दौरान उन्होंने कोटा का ही रहने वाला बताया किन्तु परिवारजनों ने लॉकडाउन से पूर्व साथ रखने में असमर्थता जताई किन्तु आज पुत्र महावीर के साथ अन्य रिश्तेदार आये और पिता प्रभु लाल को साथ रखने की इच्छा जताई, अदिनाथ द्वारा वृद्ध से पूछे जाने पर भावुक होकर उन्होंने भी पुत्र के पास रहने की सहमति जताई। इस तरह कोरोना काल में बीते 5 माह में ये दूसरी बार पुनर्वास हुआ इससे पूर्व उड़ीसा निवासी युवक रायधर का पिछले माह पुर्नवास हुआ था।
कोटा की फल मंडी पर किसानों ने लगाया ताला, गेट पर दिया धरना
अदिनाथ के अनुसार कोरोना वायरस के चलते पिछले 5 माह से प्रवेश प्रतिबंधित है और ट्रेन आदि आवागमन बन्द होने के कारण शहर के बाहर दूर दराज के लोग अपने परिजनों को लेने भी कोटा नही पहुँच पा रहें हैं। साथ ही विश्वास जताया कि कोरोना वायरस समाप्त होते ही अन्य लावारिस विमन्दित महिला पुरुषों का प्रवेश पुनः प्रारम्भ हो जाएगा।
Read More:
मध्य प्रदेश में पिता ने अपने बेटे को एग्जाम सेंटर पर ले जाने के लिए 105 किमी का सफ़र साइकिल से तय किया -
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] 9 माह से अपना घर आश्रम में रह रहे 70 वर्षी… […]