...

गोबरिया बावड़ी व्यापारियों ने न्यास कार्यालय के बाहर दिया धरना

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 25, 2020। गोबरिया बावडी़ व्यापार संघ द्वारा अंडरपास निर्माण के लिए गोबरीया बावड़ी चौराहे पर निर्मित दुकानों को यूआईटी द्वारा तोड़ने का अल्टिमेटम देने के बाद गोबरिया बावडी़ व्यापार संघ के व्यापारियों एवं स्थानीय निवासीयो द्वारा नगर विकास न्यास कोटा के बाहर गांधीवादी सिद्धांतो के तहत और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी मौजूदा सदस्यों द्वारा मौन रहकर धरना दिया गया।
साथ ही नगर निकास न्यास के सचिव को ज्ञापन देकर ये मांग रखी गई की किसी व्यापारी एवं स्थानीय निवासी जो वहाँ निवास कर रहा है उसका किसी भी तरह का नुकसान नही किया जाए एवं अगर नुकसान होता भी है तो उसे कही अन्य जगह पर पुर्नवास करके स्थापित किया जाए। व्यापार संघ के महामंत्री चेतन पांडे और संस्थापक डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि आज हम सब व्यापारी हमारी बात शांतिपूर्ण तरीके से कहने आए है। हम विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे है लेकिन विकास कार्य के लिए व्यापारियों बेरोजगार किया जा रहा है जिस बर्दाश्त नहीं करेंगे। 50 वर्षों से व्यापार कर अपना परिवार चला रहे है एक तरफ कोरोना की मार और ऊपर से यूआईटी द्वारा दुकानें हटाने पर सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। चौराहे पर अंडरपास और स्लिप लेन बनाने की पर्याप्त जगह है फिर भी दुकानें तोड़ना न्यायोचित नहीं है।इस दौरान संस्थापक डाॅ. गोविंद सिंह, महासचिव चेतन पाण्डेय, उपाध्यक्ष दिनेश वैष्णव, रामदयाल राठौड़, धनश्याम गोचर, संरक्षक मांगीलाल अग्रवाल,  बलराम सेन, मुकेश झालानी, चौथमल पारेता, सचिव राजा गोचर, कोषाध्यक्ष पुरूषोतम पाँचाल, संगठन मंत्री गौतम जैन, मुकेट पारेता, कुंज बिहारी, अशोक गोयल, विजय गोयल एवं राजवीर सेन सहित सभी व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Post Comment