KOTATIMES AUGUST 25, 2020। गुमानपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर बाद छावनी फ्लाई ओवर से गुजरती हुई वैन में अचानक आग लग गई।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
सूचना मिलने पर 2 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया गया। निगम के अग्निशम विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि वैन में एलपीजी किट लगा हुआ था। जिसके तार में शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर में आग लग गई। फायर कर्मचारियों ने तत्परता दिखते हुए सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया। वरना सिलेंडर के फटने की संभावना बनी हुई थी। वैन में आग को देखते हुए यातायात पुलिस ने फ्लाईओवर पर आवागमन को बंद कर दिया। इस दौरान एरोड्रम सर्किल और कोटड़ी सर्किल पर एक-एक लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
मीडिया संसार बुक का विमोचन कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने किया
कोटा। देश में बदलती पत्रकारिता के स्वरूप पर मीडिया संसार एक बहुउपयोगी किताब है इस पुस्तक से देश के पत्रकार प्रशिक्षु पत्रकार और पत्रकारिता के छात्र छात्राये लाभान्वित होंगे। कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठोड ने डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल,सहलेखक के डी अब्बासी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करते हुए उक्त उद्गार प्रकट किये । कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने कहा कि यह पुस्तक पत्रकारिता क्षेत्र के लोगों के लिए एक उपयोगी सन्दर्भ पुस्तक बनेगी। उन्होंने पुस्तक के लेखकों का अपनी ओर से इस श्रम साध्य कार्य के लिए मोतियों की माला पहना कर स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कोषाधिकारी श्रीमती विधि शर्मा,एडवोकेट अख्तर खान अकेला,राजकीय मंडल पुस्तकालय अध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव,पत्रकार साथी गुल मोहम्मद,योगेश जोशी,सुनील श्रीवास्तव,यतीन्द्र व्यास उपस्थित थे। मीडिया संसार पुस्तक का प्रकाशन साहित्यगार जयपुर द्वारा किया गया है। पुस्तक के लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल राजस्थान सरकार जनसम्पर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए है।डॉक्टर सिंघल ने इसके पूर्व दो दर्जन से अधिक पुस्तक प्रकाशित हुई है ।इस अवसर पर जिला कलेक्टर कोटा को पूर्व में प्रकाशित पुस्तक कोटा एक विहंग्गम दृष्टी एवंम चम्बल तेरी यही कहानी भी भेंट की।
फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020-21 के फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन के लिए मंगलवार को तहसील लाडपुरा दीगोद पीपल्दा के प्राथमिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पंचायत समिति लाडपुरा के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में कृषि विभाग आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रदान किया एवं फसल कटाई प्रयोगों के
संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में कृषि विभाग आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रदान किया एवं फसल कटाई प्रयोगों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। समस्त प्राथमिक कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन से सीसीई एप के माध्यम से समस्त प्रयोगों का सम्पादन करने की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी राधेश्याम मीणा, संबधित तहसीलदार, समस्त गिरदावर, पटवारी, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
सांख्यिकी अधिकारी अम्बालाल मीना ने बताया कि फसल कटाई प्रयोगों द्वारा किसी भी क्षेत्र में आने वाली प्रमुख फसलों से मिलने वाले उत्पादन का पूर्वानुमान लगाया जाता है। इसमें चयनित फसलों पर रेण्डम विधि से निर्धारित संख्या में फसल कटाई प्रयोग संपादित किये जाते है एवं उसके आधार पर राज्य एवं देश में विभिन्न फसलों के उत्पादन का अनुमान तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन फसल कटाई प्रयोगों के उत्पादन अनुमान के आधार पर देश के खाधान्नों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त होती है। यदि किसी वर्ष संभावित उत्पादन कम होने का अनुमान हो तो उनके आयात करने की व्यवस्था की जा सके और उत्पादन अधिक होने की संभावना हो तो उनके निर्यात की संभावना तलाश की जा सकती है। इस प्रकार फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर ज्ञात अनुमान देश की आयात-निर्यात नीति तथा कीमतों के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान करती है। बीमा कम्पन्नी के जिला प्रबन्धक मुकेश कुमार ने फसल बीमा के संबंध में विस्तार जानकारी दी।
27 अगस्त को 3 तहसीलों की कार्यशाला-
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को तहसील सांगोद रामगंजमंडी कनवास के प्राथमिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
अनन्त चतुदर्शी का रहेगा अवकाश
कोटा 25 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट ने जिले में मंगलवार 1 सितम्बर को अनन्त चतुदर्शी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
जल जीवन मिशन की बैठक 27 अगस्त को
कोटा 25 अगस्त। जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जल जीवन मिशन, कार्य योजना वर्ष 2020-21 और पंचायती राज विभाग की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
सेवा निवृत्त भू अभिलेख निरीक्षकों एवं पटवारियों के संविदा पर कार्य करने के लिए आवेदन आमंत्रित
कोटा 25 अगस्त। जिला कलक्टर भू अभिलेख कार्यालय के अधीनस्थ तहसीलों में भू-अभिलेख निरीक्षकों के 19 एवं पटवारियों के 81 रिक्त पदों के विरुद्ध सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों की सेवाएं निश्चित देय मानदेय एवं शर्तों पर संविदा पर ली जानी है।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि संविदा पर भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी के पद पर सेवाएं देने के इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना आवेदन कमरा नं 9 जिला कलेक्ट्रेट में 31 अगस्त तक प्रस्ततु कर सकते हैं।
Read More:
घर में घुसकर महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर लूटने का आरोपी गिरफ्तार
गेपरनाथ कुंड में फंसे पांच युवक
गोबरिया बावड़ी सर्किल के नए प्लान से दुकानदारों के बेरोजगार होने की नौबत आई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया, 3 पेज का है एडमिट कार्ड - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]