KOTATIMES AUGUST 26, 2020। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बुधवार दोपहर को नीट-यूजी 2020 के प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, आवेदन पत्र क्रमांक, पिता का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, कैटेगरी, पर्सन विथ डिसएबिलिटी और अगर उनको स्क्राइब चाहिए तो उसके बारे में भी जानकारी दर्शाई गई है। प्रश्नपत्र का माध्यम भी इसमें दर्शाया गया है, एग्जामिनेशन 13 सितंबर 2020 को संपूर्ण भारत में एक साथ ऑफलाइन होगा।
परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार ही सेंटर पर जाकर के रिपोर्टिंग करनी होगी, जो कि एडमिट कार्ड में अंकित की गई है। एग्जामिनेशन सेंटर का गेट 1ः30 बजे बंद हो जाएगा, एग्जामिनेशन का टाइमिंग 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी अपना परीक्षा केंद्र तथा उसका एड्रेस भी देख सकते हैं। मिश्रा ने बताया कि एडमिट कार्ड तीन पेज का है, जिसमें पहले पेज में परीक्षा केन्द्र तथा परीक्षा समय की जानकारी तथा कोविड-19 को लेकर घोषणा पत्र है, दूसरे पेज में परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश तथा तीसरे पेज में परीक्षार्थियों के लिए कोविड-19 की एडवाइजरी है।
प्रवेश पत्र में दिया गया कोविड-19 का घोषणा पत्र को भरकर देना होगा, जिसमें परीक्षार्थी अपने बुखार, नाक बहना, खांसी, शरीर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खारिश है या किसी कंटेनमेंट जोन से आया हुआ है तो उसे इन सबका उल्लेख करना होगा। इसके अलावा जिस प्रकार का फोटो विद्यार्थी ने नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया था वैसा ही फोटो उसे एडमिट कार्ड पर घर से ही चिपका कर के ले जाना है। एक अतिरिक्त फोटो भी विद्यार्थी को अपने साथ लाना होगा, जो कि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा।
इंकपेड से बाएँ हाथ का अंगूठा प्रवेश पत्र पर अंकित करना होगा जो कि विजिबल हो। पेरेन्ट्स सिग्नेचर भी परीक्षार्थी को पहले से ही एडमिट कार्ड पर करवाकर लाना होगा। स्वयं के सिग्नेचर परीक्षक के सामने ही करने होंगे।
एडमिट कार्ड के निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड, एक अतिरिक्त फोटोग्राफ जो कि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा, 50 मिलीलीटर का सैनेटाइजर, पारदर्शी पीने के पानी की बोतल, अपनी पहचान का ओरिजनल डॉक्यूमेंटेशन जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड अथवा 12वीं क्लास का ओरिजिनल प्रवेश पत्र साथ ला सकते हैं।
इस वर्ष कोटा में भी होगा जेईई एडवांस्ड का परीक्षा केंद्र - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]