KOTATIMES AUGUST 27, 2020। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी दिल्ली ने इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। परीक्षा केंद्र स्थापना के औपचारिक आदेश जल्द जारी होंगे। इसके बाद शहर में परीक्षा केंद्र की पुन: प्रारंभ करने की करीब 11 वर्ष पुरानी मांग पूरी हो सकेगी।
कोटा में वर्ष 2009 की जेईई के बाद परीक्षा केंद्र बिना कारण बताए बंद कर दिया गया था। इस कारण कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अन्य शहरों को जाना पड़ता था। इससे न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि उनके अभिभावकों को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को दखते हुए विद्यार्थी और अभिभावक कोटा में ही परीक्षा केंद्र पुन: स्थापित करने की लगातार मांग कर रहे थे।
इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पिछले दिनोंं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की थी। उन्होंने निशंक से कहा कि कोटा में परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए स्वस्थ माहौल है। बच्चों की परेशानियों को देखते हुए कोटा में ही परीक्षा केन्द्र पुनः स्थापित किया जाना आवश्यक है। निशंक ने इस मामले मे शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया था। मानव संसाधन मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद एक 4 सदस्यीय समिति का गठन कर कोटा में जेईई-2020 और उसके बाद की परीक्षाओं के आयोजन के लिए स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
समिति ने विस्तृत जांच, विभिन्नि पक्षों से चर्चा तथा परिस्थितियों का आकलन करते हुए कोटा में जेईई एडवांस्ड के परीक्षा केंद्र की स्थापना के लिए सिफारिश की। जल्द ही कोटा में जेईई एडवांस्ड-2020 का परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने केे आदेश जारी हो जाएंगे।
जेईई नीट परिक्षाओ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया की देश में कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राओं द्वारा जेईई नीट के स्थगन को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैै। केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव के बावजूद परीक्षा कराने पर अडिग है। वर्तमान संकटग्रस्त समय में परीक्षायें कराने के फैसले ने लाकर लाखों परिवार जनों एवं छात्रों को परेशानी में डाल दिया। कोरोना महामारी के कारण सीमित यातायात व्यवस्था एवं ठहरने की सुविधा भी छात्र छात्राओं के लिए परेशानी का कारण है केंद्र सरकार के फैसले के कारण छात्र-छात्राओं में जो मानसिक तनाव व्याप्त हो गया है वहीं असम और बिहार राज्य के अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने इस संदर्भ में बताया की कल दिनांक 28 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे सर्किट हाउस कोटा पर कांग्रेस जन एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पुर्णतः पालना की जायेगी।
कोटा में 223 नए कोरोना पॉजिटिव आए, अस्पताल अधीक्षक हुए स्वस्थ - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] पड़ा था। दो बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इस वर्ष कोटा में भी होगा जेईई एडवांस्ड… डॉक्टर सुशील डाइबिटीज व अस्थमा से […]