...

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, निर्माणाधीन मकान में खिड़की निकालने के मामले को लेकर हुआ था विवाद

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 29, 2020। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली रोड राजनगर में निर्माणाधीन मकान में खिड़की निकालने के मामले को लेकर पड़ोसियों के विवाद में एक पड़ोसी की मौत हो गई। बोरखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले कन्हैयालाल (40) पुत्र भेरूलाल सेन ने 6 साल पहले बजरंग लाल मीणा से रायपुरा इलाके में प्लाट खरीदा था। जहां पर कन्हैयालाल ने कुछ समय पहले ही मकान का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। निर्माणाधीन मकान की छत पर बने कमरे में गली की तरफ खिड़की निकालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले सागरमल मीणा से विवाद हो गया।
मृतक के ससुर ने बताया कि घटना के 1 दिन पहले भी उनके दामाद कन्हैयालाल व सागर मीणा में विवाद हुआ था।जिसकी शिकायत कन्हैया लाल ने बोरखेड़ा थाने में दी थी। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने छोटा-मोटा मामला समझ कर दोनों में समझाइश करवा दी थी। जिसके बाद सुबह पहले से ही घात लगाए बैठे सागर मीणा व उसके परिवार वालों ने कन्हैयालाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सागर मीणा के बेटे चेतन ने कन्हैयालाल के गले को दबा दिया। जिससे उसका दम घुटने के कारण वह अचेत हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दो पड़ोसियों में आपसे कहासुनी के बाद  मारपीट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसमें पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। 
Read More:
 
 

Leave a Comment

Post Comment