KOTATIMES SEPTEMBER 1, 2020। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ के साथ मंगलवार को व्यापारिक संगठनों की बैठक में बनी सहमति के बाद बुधवार 2 सितंबर से शहर में लॉक डाउन में शिथिलता देते हुए दोपहर 12 बजे से साँय 5 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दी गई है। जबकि रविवार को सम्पूर्ण दिवस लॉक डाउन रहेगा। जिला कलक्टर ने व्यापारिक संगठनों से चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी को सहयोगी के रुप मे भागीदारी निभाते हुए जागरूक होना होगा।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना आवश्यक है। प्रशासन का उद्देश्य आमजन के स्वास्थ्य व जीवन की रक्षा करना है। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग की पालना तथा मास्क का अनिर्वाय रुप से उपयोग किया जावे। यह व्यपारिक संगठनों का भी दायित्व है कि सभी दुकानदारों को सतर्क कर आमजन को भी जागरूक कर नियमों की पालना कराए।उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए व्यापारिक संगठनों के सुझाव व गाइड लाइन की पालना के आश्वासन पर लॉक डाउन के दौरान शिथिलता देते हुए दोपहर 12 बजे से साँय 5 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट के निर्देश दिए है। बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला सहित व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
छात्रों के लिए निशुल्क आवास व खाने की व्यवस्था
जेईई मेन परीक्षा एवं नीट की परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए खांडल समाज कोटा ने अपने समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास में निशुल्क रहने एवं उनके भोजन की व्यवस्था संभालने का दायित्व लिया है।
ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक
खांडल समाज कोटा के सचिव राजेंद्र निढानियां एवं प्रवक्ता योगेश जोशी ने बताया की सितंबर माह में आयोजित हो रही जेईई मेंस, नीट एवं जेई एडवांस की परीक्षा देने खांडल समाज के जो भी विद्यार्थी कोटा के बाहर से कोटा में परीक्षा देने आ रहे हैं उनके लिए परशुराम छात्रावास विज्ञान नगर में रहने एवं खाने की व्यवस्था की जा रही है।
शहर के कई क्षेत्रों में 2 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी
प्रेस प्रवक्ता योगेश जोशी ने बताया कि इन विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था रहेगी। जोशी ने बताया कि यह सारी व्यवस्था बुधवार से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए निशुल्क रहेगी तथा इस दौरान कोराना से संबंधित सभी निर्देशों की पालना सभी को करनी होगी। छात्र को परीक्षा से संबंधित अपना प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
0 Comments