...

बिना सफाई किए प्लेटफार्म पर लगाई ट्रेन, भड़के कोचिंग छात्र

Kotatimes

Updated 4 years ago

KotaTimes  May 06,2020 | कोटा में सोमवार को बिना सफाई किए स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म(platform) पर लगाने(installed) का मामला सामने आया है। ट्रेन को गंदी(Dirty Train)देख कोचिंग छात्र(coaching students) भड़क(get angry) गए। बाद में आनन-फानन में प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन की सफाई करवाई गई। इसके बाद छात्र ट्रेन में बैठे सके।

कोटा खबर: कोटा यूनिवर्सिटी के सामने शुभ अटलांटिस अपार्माटमेंट में मामूली कहासुनी में युवक पर तानी पिस्टल

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE


सूत्रों ने बताया कि रात 9 बजे कोटा से दानापुर के लिए कोचिंग स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।चलाने से पहले ट्रेन को यार्ड में सफाई करें बिना ही प्लेटफार्म नंबर एक पर लगा दिया गया। स्टाफ ने छात्रों को मनाने की काफी कोशिश भी कीं |
भड़के छात्रों ने गंदी ट्रेन में बैठने से साफ मना कर दिया-
कुछ ही देर में मामला आला अधिकारियों तक जा पहुंचा। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को साफ करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के आदेश के बाद तुरंत ट्रेन की सफाई का काम शुरू किया गया। सफाई के लिए ठेका कर्मचारियों को काम पर लगाया गया।
इस काम में  कोचिंग संस्थान की सफाई बिग्रेड ने भी काफी मदद की। बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटने के बाद ट्रेन की सफाई हो सकी। वह तो गनीमत रही की ट्रेन रवाना होने के समय से करीब 5 घंटे पहले प्लेटफार्म पर लग गई। इसलिए सफाई का पर्याप्त समय मिल गया। अगर ट्रेन एन वक्त पर प्लेटफार्म पर लगती तो छात्रों को गंदी ट्रेन में ही सफर के लिए मजबूर होना पड़ता। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को पूरी तरह सेनिटाइजर किया गया था।

Read More:

सिन्धी कॉलोनी मे कर्फ्यू ,जीरो मोबेलिटी के आदेश

कोरोना पॉजिटिव तीन व्यक्तियों की कोटा में मौत

पशु चिकित्सक की सड़क दुर्घटना में मौत

For Latest Update: 

Join Us on Whats app Group: CLICK HERE.

Join Us on Telegram: CLICK HERE