...

डेढ साल से अधिक पुराने वीडियों को किया वायरल, साइबर सेल में कराया मामला दर्ज

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 2, 2020। सुधा अस्पताल के संबंध में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस सम्बंध में कोटा साइबर सेल में सुधा अस्पताल के निदेशक डॉ. पलकेश अग्रवाल की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.


- उस समय हुए पोस्टमार्टम में स्थिति हुई थी क्लियर, सुरक्षित थी किडनी

डॉ. पलकेश अग्रवाल ने बताया कि ये वीडियो करीब डेढ साल पहले का है, जिसमें एक व्यक्ति की कैथून में दुर्घटना हुई थी और हेड इंजरी की वजह से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।जिसके बाद परिजन पैसे नहीं देना चाह रहे थे और इसी के चलते उन्होंने हंगामा किया था। इस सम्बंध में जवाहर नगर थाने में उस समय भी मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद कैथून पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गय था जिसमें ये साफ हो गया था कि किडनी सुरक्षित है।

लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मामला दर्ज

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रांजल शर्मा ने कहा कि किडनी निकालना कोई साधारण कार्य नहीं है, कई मैच करने के बाद उसे कुछ देर ही सुरक्षित रखा जा सकता है। जबकी कोटा में किडनी ट्रांसप्लांट नहीं होता। उन्होंने कहा कि वीडियों के अंदर जहां चीरा लगा हुआ है, वहां से किडनी निकालना संभव नहीं हैं। उस जगह पर किडनी नहीं होती है। मामला 2018 का है जिसमें महावीर नगर निवासी बाबूलाल बैरवा सड़क हादसे में कैथून में घायल हो गए थे। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें सुधा होस्पिटल तलवंडी में भर्ती कराया गया था, सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों के दौरान तब हंगामा किया गया था।। पोस्टमार्टम में भी ये स्पष्ट हो गया था कि किडनी सुरक्षित है। पेट के पास लगाया गया चीरा, सिर की हड्डी को सुरक्षित रखने के लिए लगाया गया था, जिसका बाद में ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाना था। नवम्बर 2018 के इस वीडियों को वापस वायरल करने के पीछे किसी की साजिश हो सकती है। इस सम्बंध में साइबर सेल में मामला दर्ज करा दिया है।


भीतरिया कुंड के आवश्यक विकास कार्य को लेकर निगम आयुक्त से की मुलाकात
हमलोग संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने  भीतरिया कुंड में किये जाने वाले आवश्यक विकास कार्यो को लेकर दक्षिण नगर निगम आयुक्त कीर्ति राठौर से मुलाकात की और इन आवश्यक विकार्यो को प्राथमिकता के साथ किये जाने के लिए आग्रह किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि काफी समय से रेम्प के विस्तार,पिट निर्माण,महिला चेंजिंग रूम ,शेड का निमार्ण नही हो पा रहा है जिस कारण भीतरिया कुंड आने वाले लोगो को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैआयुक्त महोदय ने आश्वस्त किया कि भीतरिया कुंड मे आवश्यक विकास कार्यों को शीघ्र ही शीघ्र शुरू किया जाएगा।प्रतिनिति मंडल में मुख्यरूप से डॉ सुधीर गुप्ता,बीटा स्वामी,नरेश शर्मा,सुनिलराज शामिल रहे।

नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या

JEE Mains 2020: छात्रों को मैथ्स का पेपर कठिन और भौतिकी का पेपर lengthy लगा

दुखों के हरता भगवान गजानन को हर्ष और उल्लास के साथ दी गई विदाई, कोरोना काल का रहा प्रभाव

जेईई मेन सितंबर 2020 : कोटा में पहले दिन बीआर्क की परीक्षा में 421 में से 180 अनुपस्थित रहे

ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक

कोटा में लॉकडाउन के दौरान पाँच घंटे खुलेंगे बाजार

0 Comments

-k
आधे घंटे की बरसात ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल, कई ईलाके हुए जल मग्न - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] के निचले इलाकों में भी पानी भर गया।   डेढ साल से अधिक पुराने वीडियों को किया…   वही डीसीएम क्षेत्र के कई घरों में […]

Leave a Comment

Post Comment