
कोटा की बेटी ने ब्लैक पेन से बनाई गणेश जी की पेंटिंग
Kotatimes
Updated 5 years ago

दिव्या को स्केचिंग ओर आर्ट एंड क्राफ़्ट बेहद पसंद है, टूटी व फ़ालतू रखी वस्तु को जोड़ना ओर उससे कुछ नया बनाना उन्हें बेहद पसंद हैं।
उन्होने बताया की इस स्केच को बनाने का उद्धेश्य यह था कि हमारी जो पुरानी संस्कृति है, मांडला उसको उजागर करना था जिसे आजकल मंडाला भी कहते है। इसे बनाने में उन्हे दिन के 12 घंटे लगे क्यूंकि इसमे उन्होने बहुत बारीकियों के साथ काम किया है। इसमें किसी तरह का कोई कलर उपयोग नहीं किया हैं। वे लगातर बहुत से स्केच बनाती रहती है। इसे उन्होने पेंसिल से नहीं बल्कि ब्लैक पेन से बनाया है। उन्होने बताया की इससे पहले भी वह कई स्केच बना चुकी है जेसे की भगवान महावीर स्वामी, भगवान हनुमान, शिव जी, माँ सरस्वती, गणेश जी, अर्ध नरेश्वर, कोरोना से जंग, राजस्थान पुलिक दिवस आदि।
Read More:
नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या
लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मामला दर्ज
दुखों के हरता भगवान गजानन को हर्ष और उल्लास के साथ दी गई विदाई, कोरोना काल का रहा प्रभाव
0 Comments