...

कोरोना से मौत की पुष्टि सेंट्रल कमेटी द्वारा डेट ऑडिट के बाद की जाती है-सीएमएचओ

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 6, 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्रसिंह तंवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती  रोगी की मौत हो जाने पर सरकार द्वारा गठित सेंट्रल कमेटी द्वारा डेथ ऑडिट करने के उपरांत कारणों के आधार पर मौत की पुष्टि की जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमितों का डेटा रिपिटेड टेस्ट मिलान करने के उपरांत जारी किया जाता है। इन संवेदनशील मुद्दों पर पूरी पारदर्शिता के साथ चिकित्सा विभाग कार्य कर रहा है। भ्रामक खबरें प्रकाशित या प्रसारित करने से समाज मे भय व्याप्त होने के साथ कोरोना वारियर्स का मनोबल भी गिरता है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

कोटा की बेटी पलक विजय का किया सम्मान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग लगातार प्रयासरत है। आमजन को कोरोना प्रोटोकोल की पालना करने के लिए जागरूक किया जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। सरकार की भावना के अनुरुप जिले में कोरोना से कम से कम मौत हो इस उद्देश्य को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती  प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव नागरिक को गाइड लाइन के अनुसार इलाज की सुविधा दी जा रही है।

निजी अस्पताल मे कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

मेडिकल कॉलेज में जीवन रक्षक इंजेक्शन राज्य सरकार से प्राप्त हो गए है वे रोगियों को आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि संशाधनों की कमी नही है, ऑक्सीजन, दवाएं, चिकित्सीय उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। निजी अस्पताल अधिग्रहित कर चिकित्सा विभाग द्वारा मोनिटरिंग की जा रही है।

कोटा ग्रामीण इलाके के नाले में मृत पड़ा मिला गोवंश

उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह से चिकित्सक कोरोना वारियर्स के रुप मे लगातार लगे हुए है जिसके कारण अनेक चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना के आंकड़े छिपाकर जनता को गुमराह करने का कार्य नही किया जा रहा, बल्कि वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे है। जिससे आमजन में भय व्याप्त नही है नागरिक स्वेच्छा से कोरोना जांच के लिए शहर के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवा सकते है। यह व्यवस्था भी कोटा में विशेष रुप से की गई है।
उन्होंने बताया कि प्लाजमा थैरेपी से इलाज में भी हम आगे है और स्वस्थ हो चुके नागरिकों का डेटा तैयार कर उन्हें प्लाजमा डोनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

अवैध रूप से बेची जा रही देशी शराब सहित दो जने गिरफ्तार

कोरोना संक्रमित होम कोरेन्टीन नागरिकों की समस्या निराकरण के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों के दूरभाष नम्बर जारी किए

कोटा 6 अगस्त। कोरोना संक्रमण के कारण होम कोरेन्टीन किये गए नागरिकों की कोरोना सम्बन्धी समस्या निराकरण एवं परामर्श के लिए शहर के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी के दूरभाष नम्बर जारी किए गए है। होम कोरेन्टीन नागरिक या उनके परिजन प्रभारी चिकित्साधिकारी से परामर्श ले सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि कोटा शहर में होम आईसोलेशन होने वाले कोरोना मरीज दैनिक स्वास्थ्य फॉलोअप के लिए अपना, पता मय मोबाइल नम्बर नजदीक के डिस्पेंसरी/पीएचसी/सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के निम्न दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी भीमगंजमण्डी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9414180622, सीएचसी दादाबाड़ी के 9414178505, यूपीएचसी पुरोहित जी की टापरी 9667136968, इसी तरह तलवंडी के लिए 9461516398, महावीर नगर 9785512656, पोलिस लाईन डिस्पेंसरी 9414765685, डीसीएम 9829065852, गोविन्द नगर 9530390442 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कुन्हाड़ी क्षेत्र के लिए 9414274997, सकतपुरा 9414231183, चन्द्रघटा 9414966184, टिपटा 9461970010, शोपिंग सेंटर 9414966184, छावनी 9414886722, विज्ञाननगर 9414188343, बोरखेड़ा 9166543494, रामपुरा अस्पताल क्षेत्र के लिए 9414962333 पर परामर्श किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि  कालातलाब के लिए 7728051979, बापूबस्ती 7357284147, सूरजपोल 9413351167, केशवपुरा 9649536632, नयागांव 7728855664, रंगबाड़ी 9413005521, अनन्तपुरा 9079233806, नान्ता 9549902537, भदाना 9460494377, आरएसी बटालियन 9829328002, जेल डिस्पेंसरी 8562849962 तथा रानपुर यूपीएचसी प्रभारी के मोबाइल नम्बर 7976984648 हैं।

Read More:

सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण उजड रहा है मुकन्दरा: विधायक संदीप शर्मा

कैथून कस्बे में रामद्वारा के गणेश जी के सामने से दानपेटी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

0 Comments

-k
कोटा की बेटी पलक विजय का किया सम्मान - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। कोरोना से मौत की पुष्टि सेंट्रल कमेटी …   पलक के पिता टैक्स बार एसोसिएशन के […]

-k
होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोरोना से मौत की पुष्टि सेंट्रल कमेटी … केरल में एम्बुलेंस चालक ने कोरोना […]

-k
मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोरोना से मौत की पुष्टि सेंट्रल कमेटी … […]

Leave a Comment

Post Comment