
जन्मदिन पर पत्नि सहित देहदान संकल्प, 80 वर्षीय बुजुर्ग पति-पत्नि ने लिया देहदान संकल्प
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 6, 2020। इंस्ट्रुमेंशन लिमिटेड,कोटा से सेवानिवृत्त,महावीर नगर तृतीय निवासी,80 वर्षीय विश्व प्रकाश गुप्ता ने अपने जन्मदिवस पर अपनी पत्नि आशा गुप्ता (80 वर्षीया) के साथ देहदान का संकल्प पत्र भरकर शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपा।
1997 से सेवानिवृत्त होने के बाद से ही उन्होंने जनसेवा के कार्यों व अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े साथियों के पारिवारिक मसलों को सुलझाने में काफ़ी मदद की। देहदान को लेकर दोनों पति-पत्नि के विचार थे की जीवित रहते वह समाज के लोगों के लिये गरीब व असहाय लोगों के लिये काम करते रहे है पर उनकी मृत्यु के बाद भी यदि उनका यह शरीर कोई नेक काम आता है तो वह सहर्ष यह कार्य करना चाहेंगे । स्वंय के जन्मदिन पर देहदान का संकल्प लेते समय उनकी पत्नि आशा ने भी इसमें अपनी सहमति देते हुए कहा की मैं हमेशा हर कदम पर हर निर्णय पर पति के साथ रही हूँ। मुझे खुशी है की मृत्यु उपरांत हम दोनों के शरीर भावी चिकित्सकों की शिक्षा के काम आ सकेंगे।
कोरोना मरीज के लिए बी पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया
रक्तवीर युवा टीम के प्लाज्मा डोनेशन अभियान के अंतर्गत रोहित मित्तल ने एमबीएस ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव प्लाजमा डोनेट किया।टीम संचालक अंकित प्रजापति ने बताया की मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज के परिजन के द्वारा सूचना मिली की मरीज के लिए बी पॉजिटिव प्लाज्मा की तुरंत आवश्यकता है ऐसे में स्टूडेंट्स हेल्प सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं लोकेश ख्यावदा की सहायता से रोहित मित्तल ने बी पॉजिटिव प्लाजमा दान किया।मरीज के परिजन रामस्वरूप बेरवा ने प्लाजमा डोनर रोहित मित्तल एवं रक्तवीर युवा टीम का आभार व्यक्त किया।
कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के संबंध में जिला कलक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] जाना आदि की अनुमति दी जा सकती है। जन्मदिन पर पत्नि सहित देहदान संकल्प, 80 … परिजनों द्वारा कोविड-19 से पॉजिटिव शव […]