KOTATIMES SEPTEMBER 9, 2020। प्रदेश में रिश्तो को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है, जिसमे फूफा ने अपनी भतीजी के साथ 19 साल तक डरा-धमका कर बलात्कार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर नयापुरा पुलिस ने मंगलवार को फूफा के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने के साथ ही आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया ।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
पुलिस ने बताया कि सिमलिया निवासी 35 वर्षीय पीड़िता ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि वह वर्ष 2000 में कोटा पढ़ने गई थी। नयापुरा क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रही थी, जहां महावीर नगर निवासी फूफा आता जाता था।
कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के संबंध में जिला कलक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश
वर्ष 2001 में बीए द्वितीय वर्ष में 1 दिन उसके कमरे में आए और उसके साथ जबरन बलात्कार किया साथ ही मोबाइल में फोटो खींच ली। उसके बाद आये दिन उसके कमरे पर आता और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था। उससे परेशान होकर 2003 में कोटा छोड़कर अपने गांव चली गई।
शिवसेना राजस्थान ने प्राइवेट फाइनेंसर कंपनियों को दी खुली चेतावनी, कहा महिलाओं के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आरोपी की पत्नी बुआ होने के कारण घर के कार्यक्रम में आना जाना लगा रहता था तो कभी-कभी जबरन होटल में लेकर जाता था और दुष्कर्म करता था। आरोपी उसकी जिस लड़के से सगाई होती थी उसके पास फोटो भेजकर सगाई तुडवा देता था।
शहर के कई क्षेत्रों में 9 एवं 10 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी
इसके बाद पीड़िता के पिता ने उससे बात की तो बोला मैं इसे कभी किसी की पत्नी नहीं बनने दूंगा और समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहने दूंगा। जब जुलाई 2020 को उसका विवाह हो गया तो आरोपी फूफा को जैसे ही उसे पता चला तो उसने उसके फोटो पति व गांव के अन्य लोगों को भेज दिए जिससे उसका दंपति जीवन खत्म हो गया।
पीडिता उसका जीवन बर्बाद ना करने के लिए फूफा से बातचीत करने गयी तो आरोपी फूफा ने उसे फिर से अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सुमन विहार में मामूली कहासुनी में दो युवकों ने बुर्जुग दम्पति पर किया जानलेवा हमला - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]