KOTATIMES SEPTEMBER 9, 2020। राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 के तहत बुधवार को जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पीके शर्मा और उद्योग प्रसार अधिकारी सुरेन्द्र मीना के दल ने संयुक्त रूप से रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया।
जिला उद्योग के महाप्रबंधक आरके सेठिया ने बताया कि चार औद्योगिक इकाइयों मैसर्स स्टोन शिपर्स लिमिटेड, मैसर्स शिव हेल्थ फूड्स एलएलपी, मैसर्स प्रेम जैन इस्पात उद्योग प्रा.लि. और मैसर्स पाठक फूड प्रा.लि. का निरीक्षण किया गया। औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी औद्योगिक इकाईयों के परिसरों को नियमित रूप से सेनेटाईज किया जा रहा था, श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। उद्योगों में श्रमिकों तथा सभी कार्मिकों द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा था तथा सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना की जा रही थी।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज
उन्होंने बताया कि श्रमिको एवं कार्मिकों के लिए हेण्डवाश एवं सेनेटाईजर भी उपलब्ध पाये गये और उनका उपयोग किया जा रहा था। इस प्रकार निरीक्षण की गयी सभी औद्योगिक इकाईयों मे कोविड-19 के तहत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों की पालना के तहत सुरक्षा उपायों की पालना की जा रही थी। उन्होंने सभी औद्योगिक इकाईयों के मालिकों को कोविड-19 के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गयी गाइडलाइन्स की अधिक सजगता से नियमित पालना करने के लिए निर्देशित किया गया।
सुमन विहार में मामूली कहासुनी में दो युवकों ने बुर्जुग दम्पति पर किया जानलेवा हमला - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]