
13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 12, 2020। थाना खातौली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ 12 जुंआरियों को गिरफ्तार कर 13 लाख 85 हजार रूपये बरामद किये हैं।
जिले में संगठित माफियाओं, अवैध मादक पदार्थ अवैध हथियारों की तस्करो की धरपक्कड़, जुआ-सट्टा एवं गम्भीर अपराधों मे फरार ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया था।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
पुलिस अधीक्षक, श्री शरद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार 11 सितम्बर को जिला विशेष टीम प्रभारी रामलक्षमण गुर्जर पुलिस निरीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना खातौली क्षैत्र में जुआ चल रहा है। उक्त सूचना पर जिला विशेष टीम व थाना खातौली द्वारा शुक्रवार 11 सितम्बर को थाना खातौली क्षैत्र में कार्यवाही करते हुऐ ताष के पत्तों पर दांव लगाकर जुआं खेलते हुऐ 12 जुंआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 13 लाख 85 हजार रूपये बरामद करने में सफलता करने में प्राप्त की है।
JEE MAINS 2020 : 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 विधार्थियों में से 4 राजस्थान से
पूछताछ में पता चला की उक्त जुंआरी अलग-अलग जिले बांरा, कोटा, बून्दी, टोंक, सवाईमाधोपुर के निवासी है, तथा हर बार जुआ खेलने के लिए अलग-अलग जिले में स्थान चयन करते थे। जो जिस जिले का निवासी होता था उसकी जुआ खेलने के स्थान से लेकर अन्य सुविधाओ की पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी होती थी। उक्त अपराधी जुआ खेलने के लिऐ सूनसान स्थान का चयन करते थे ताकी किसी को कोई भनक नही लगे। उक्त कार्यवाही कोटा रेंज कोटा की अब तक की सबसे बडी कार्यवाहीयो में से एक है।
हत्या में जमानत पर और लूट का फरार आरोपी लोडेड देशी कट्टे सहित गिरफ्तार
उक्त कार्यवाही में जितेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र छोटूलाल उम्र 31 साल निवासी अन्ताना, अशोक पुत्र रामगोपाल उम्र 36 साल निवासी मुंगेना, सुरेश कुमार पुत्र जयराम उम्र 35 साल निवासी मुसैन माता उम्मेदगंज,आशिक हुसैन पुत्र सब्बीर मोहम्मद उम्र 34 साल सीसवाली, हेमन्त कुमार पुत्र छीतर लाल उम्र 37 साल निवासी इटावा, बाबुलाल पुत्र रामगोपाल उम्र 46 साल निवासी सेलू, हरिशंकर पुत्र रामगोपाल उम्र 31 साल निवासी माल बम्बौरी, महावीर पुत्र छोटुलाल उम्र 35 साल निवासी कोडिजा हाल केशोराय पाटन, चिरजीलाल पुत्र देवीराम उम्र 45 साल निवासी विज्ञानगर, मुकेश पुत्र मांगीलाल उम्र 34 साल निवासी रघुरामपुरा, बन्नालाल पुत्र किशनलाल उम्र 38 साल निवासी मेहन्दवास तथा सत्येन्द्र पुत्र गजेन्द्र उम्र 34 साल निवासी नीमोला को गिरफ्तार कर लिया गया।
Read more:
कर्ज मांगने वालो से परेशान होकर युवक ने जहर खाया
मेडिकल कॉलेज में सुविधा विस्तार के लिए मिले 6 करेाड़
सुमन विहार में मामूली कहासुनी में दो युवकों ने बुर्जुग दम्पति पर किया जानलेवा हमला
0 Comments
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] 13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी … […]
परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी एसओपी की पालना करना जरुरी - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] 13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी … […]
डूबती महिला को बचने के लिए कोटा निवासी युवक ने तालाब में लगायी छलांग - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] 13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी … […]