KOTATIMES SEPTEMBER 13, 2020। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे देश के विख्यात चिकित्सकों के साथ ऑपन प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल परिचर्चा करेंगे जिसमें आम नागरिक भी सोशल मीडिया लिंक के माध्यम से अथवा वीडियो वॉल व क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संक्रमण से स्वस्थ हो चुके नागरिकों के शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए परिचर्चा में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बताये गये सुझावों को सीधा प्रसारण के माध्यम से सुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 11:30 बजे से वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा राज्य मंत्री तथा प्रदेश के अधिकारीगण वीसी के द्वारा परिचर्चा में भाग लेंगें।
कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन बाइक्स जप्त
जिलों में सांसद, विधायकगण, स्थानीय निकायों एवं पंचायत राज विभाग के जन प्रतिनिधि गण भी जुडेंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता संवाद में देश के विख्यात चिकित्सक मेदान्ता, गुरूग्राम के अध्यक्ष एवं एमडी डॉ. नरेश त्रेहान, एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरीया, आईएलबीएस नई दिल्ली के निदेशक डॉ. एसके सरीन तथा नारायणा हृदयालय बैंगलोर के अध्यक्ष डॉ. देवी शेट्टी भाग लेकर कोरोना जागरूकता के संबंध में अपने सुझाव देंगे।
सोशल मीडिया पर देख सकेंगे परिचर्चा-
जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना से जागरूकता के लिए आयोजित परिचर्चा को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीधा प्रसारित किया जायेगा। जिनमें फेसबुक, यू-ट्यूब, ई-मित्र प्लस सेन्टर, पंचायत समिति एवं जिला मुख्यालय पर बने हुए विडियो वॉल तथा क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर कोरोना जागरूकता संवाद का सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर बने ई-मित्र प्लस सेंटर पर ग्रामीण जन सीधा प्रसारण देख सकेंगे। आम नागरिक फेसबुक एवं यू-ट्यूब के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों
के संवाद को देख व सुन सकेंगे।
संभागीय प्रशासनिक समिति की बैठक 30 सितम्बर को
संभागीय प्रशासनिक समिति की वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 30 सितम्बर, 2020 को दोपहर 2 बजे सीएडी सभागार में किया जाएगा।
स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम मेहता ने बताया कि बैठक में सामान्य आक्षेप, प्रारुप प्रालेख, गबन प्रकरण और गत बैठक के निर्णयों की क्रियान्विति की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
Read more:
वन्यजीवों का शिकार करने के तलाश में घूम रहे तीन शिकारी गिरफ्तार
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग
कोटा में दिन-प्रतिदन बड रहा साँपो का आतंक
भारतीय मूल के फेसबुक इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, लगाया नफरत फैलाने का आरोप
13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार
बिजली कंपनियों के चार हजार कार्मिक पेंशन लाभ से वंचित, कईयों कि हो गई मौत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]