...

कोटा में अवैध रूप से काटे जा रहे हैं वृक्ष

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 14, 2020। पेड़ों को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रतिनिधि मंडल ने यूआईटी के सचिव राजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। चित्तौड़ प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया के वह सुबह शहीद स्मारक के पास से गुजर रहे थे वहां उन्होंने पेड़ों की कटाई होते हुए देखा तो उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारी से पेड़ों की कटाई के बारे में पूछा तो कर्मचारी उचित जवाब नही दे पाया और बोला की यूआईटी के द्वारा पेड़ कटाए जा रहे हैं। जो ट्रोली भरकर ले जा रहे थे उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि यह हमें मुक्तिधाम पर ले जाने के लिए एक व्यक्ति ने बेच दिए हैं। उपस्थित गार्ड ने कहा कि मेरी कोई जानकारी नहीं है फिर भी वह लोग अवैध रूप से पेड़ काट रहे थे।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

पेड़ो की छटाई के नाम पर बड़े.बड़े पेड़ काट दिये व एक पिकप वेन में डाल कर ले गए। प्रान्त प्रचारक पीयूष जोशी ने कहा के हमें लगता है के उन पेड़ों को काटकर मुक्तिधाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा बेचा जाता है। हमने सचिव से मांग की है के कोटा में हो रहे अवैध रूप से पेड़ों की कटाई पर उचित कार्रवाई करवाने की कृपा करें व जो भी इस अवैध कार्य में है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जावे मंच के जिला अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोटा में 200 साल पुराने पेड़ के लिए सरकार पर दबाव बनाया सरकार झुकी पेड़ नही कटने दिया। उसी तरह से कोटा में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई नहीं होने देंगे और अगर उनकी मांगे नहीं मानते तो भारत तिब्बत सहयोग मंच कोटा शहर में आंदोलन छेडेगा।

Read more:

डूबती महिला को बचाने के लिए कोटा निवासी युवक ने तालाब में लगायी छलांग

होम क्वारंटाइन किये गये नागरिकों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी किये नियुक्त

कोरोना जागरूकता पर जन-संवाद, आमजन देख सकेंगे सीधा प्रसारण 

कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन बाइक्स जप्त

वन्यजीवों का शिकार करने के तलाश में घूम रहे तीन शिकारी गिरफ्तार

Leave a Comment

Post Comment