KOTATIMES SEPTEMBER 19, 2020। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी के विधायक मदन दिलावर ने प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व दुष्कर्म के मामलो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है ओर जंगल राज के चलते प्रदेश में कानून का खौफ नहीं रहा।
महिलाओं पर अत्याचार व दुष्कर्म के मामले में प्रदेश अव्वल-दिलावर
दिलावर ने कहा कि शुक्रवार 18 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला गांव में एक विधवा महिला के घर उसका नजदीकी रिश्तेदार सामान देने गया तो कुछ गांव के युवको ने उसे विधवा का प्रेमी समझकर बिजली के खम्भे से युवक व युवती को बांधकर लगभग 3 घण्टो तक उनकी बेरहमी से पिटाई की गई उनके कपड़े फाड़ दिये गये लेकिन गांव के किसी व्यक्ति का दिल नहीं पसीजा ओर इस घिनौने अत्याचार को मूकदर्शक देखते रहे।
इसी प्रकार अलवर जिले के तिजारा कस्बे में अपने भांजे के साथ मोटर साईकिल पर जा रही 45 वर्षीय विवाहिता को रोककर 5-6 लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया ओर फिर भांजे सहित उस विवाहिता महिला को निर्वस्त्र कर सम्बन्ध बनाने को मजबूर कर वीडियो बनाया गया जब वीडियो वायरल हुआ तब मुख्य आरोपी व एक नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
दिलावर ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोगों के दबाव के कारण पुलिस ऐसे गंभीर किस्म के अपराधियों तक नहीं पहुंच पाती ओर राजनैतिक पहुंच के लोगों के कारण उन अपराधों में पुलिस द्वारा कोई गंभीर कार्यवाही नहीं करने के कारण अपराधी खुले में घुम रहे हैं। पुलिस विभाग का नारा "आमजन में विश्वास अपराधियों में भय" केवल नारा ही रह गया हैं।
दिलावर ने यह भी कहा कि हाड़ौती में तो रोज हत्या, अपहरण, गैंगरेप, चोरियां, डकैतियां जैसे संगीन अपराधो से आमजन त्रस्त है लोग अपने मकान को छोड़कर भी बाहर जाना पसंद नहीं करते पता नहीं कब चोर आकर हाथ साफ कर जाये यही नहीं आज सड़क पर चलना भी मौत को बुलावा देना साबित हो रहा है क्योंकि न जाने कब ट्रक व बड़ी गाड़ी वाला राह चलते व्यक्ति को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दें।
नाव दुखान्ति पीड़ितो से मिलने रविवार को इटावा जायेंगे दिलावर
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी के विधायक मदन दिलावर कल रविवार को इटावा पहुंचकर चम्बल नदी में नोका डुबने से हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलेंगे।
दिलावर के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिलावर प्रातः 07.30 बजे कोटा से रवाना होकर इटावा पहुंचेंगे दिलावर। पीड़ितो से मुलाकात के बाद पत्रकारों को भी सम्बोधित करेंगे।
सेवा सप्ताह के अंतिम दिन स्वच्छता अभियान के तहत गणेश नगर व नयापुरा में सफाई का आगाज - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] हाड़ोती में आए दिन हो रहे अपराध, सरकार व … […]