
सेवा सप्ताह के अंतिम दिन स्वच्छता अभियान के तहत गणेश नगर व नयापुरा में सफाई का आगाज
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 20, 2020। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के अंतिम दिन रामगंजमण्डी विधानसभा के अन्तर्गत कोटा शहर के गणेश नगर मण्डल के सभी 8 वार्डो में स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ।
भाजपा गणेश नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र मेहरा ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में नयागांव में व्यायाम शाला परिसर, चैथमाता मंदिर परिसर, हनुमान जी मंदिर परिसर, रावतभाटा मैन रोड़ व जोड़लिया हनुमान जी मंदिर परिसर दौलतगंज, वार्ड नम्बर 08 गणेश नगर में अर्पित किराना स्टोर के सामने, घाटा वीर हनुमान जी मंदिर परिसर, जितेन्द्र जी जांगिड़ के सामने वाले सार्वजनिक पार्क, बंधा गौशाला परिसर, धर्मपुरा में ठाकुर जी मंदिर परिसर, रथकांकरा में माता जी मंदिर परिसर, वार्ड नम्बर 29 में रोझड़ी शमशान घाट, देवनारायण मंदिर परिसर, रणबंका चैराहा, डबुकड़ा देव जी महाराज मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की इन स्थानों पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ था जिसे साफ कर स्वच्छ बनाया।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 31 में रंगबाड़ी बालाजी मंदिर परिसर व तेजाजी मंदिर परिसर, वार्ड नम्बर 32 उड़िया बस्ती में बिहारी बस्ती, कालू महाराज के सामने वाली सड़क, चौथ माता मंदिर परिसर व आसपास का क्षैत्र, विनोबाभावे नगर में राठौर साहब के सामने वाली सड़क, मेवा जी की गली, ठाकुर साहब वाली सड़क व मीणा जी की दुकान के सामने वाला क्षैत्र, वार्ड नम्बर 52 में मदर टेरेसा स्कूल के सामने वाला कचरा पाॅइंट, वीरसावरकर नगर में सब्जीमंडी वाला क्षैत्र व सब्जीमंडी का कचरा वाला पाॅइंट, तेजाजी मंदिर के आसपास वाला क्षैत्र, गणेश मंदिर, लुहार बस्ती के आसपास का क्षैत्र, नीलकण्ठ महादेव मंदिर परिसर एवं आसपास का क्षैत्र तथा वार्ड नम्बर 53 रंगबाड़ी योजना में नन्दवाना हाॅस्पिटल के सामने वाला सार्वजनिक पार्क। मेहरा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाकर गली, मोहल्लों में गंदगी के लगे हुए ढेरों से निजात दिलाने हेतु उन्होने देश के सभी आमजन से की गई अपील का असर यह हुआ कि लोग उनकी बात को गंभीरता से लेकर सफाई अभियान में जुट पड़े।
'सेवा सप्ताह' भाजपा नयापुरा मण्डल के आज के कार्यक्रम इस प्रकार है
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के समापन दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 20 सितम्बर को नयापुरा मण्डल मे विभिन्न वार्डो र्में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान ओबीसी मोर्चा नयापुरा मंडल द्वारा चलाया गया जिसमे मण्डल के प्रभारी जिला मंत्री श्री हरिहर गौतम जी व मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश अजमेरा जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की कार्यक्रम में गोशाला व गोपाल निवास बाग मंदिर, नयापुरा परिसर की सफाई कर कचरा संग्रह कर कचरा दान में डाला गया।

Read more:
हाड़ोती में आए दिन हो रहे अपराध, सरकार व पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम: दिलावर
फल सब्जी मंडी को सुबह के समय संचालित किए जाने की मांग, जिला कलेक्टर को दिया व्यापारियों ने ज्ञापन
चंबल नाव डूबने के हादसे में गैर इरादतन हत्या के आरोप में नामजद आरोपी गिरफ्तार
कोटा जिले के खातौली क्षेत्र के गोठड़ा कला गांव के पास हुआ बड़ा हादसा, चम्बल नदी में नाव डूबी
0 Comments
एक और पुलिस अधिकारी हार गया कोरोना से जंग, आरके पुरम थाना के एएसआई बाबूलाल मीणा का कोरोना के कारण न
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
-k
कस्बा इटावा में मुर्ति खण्डित करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
किसान संगठनों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कृषि बिल की प्रतियां जलाई - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]