...

इटावा कस्बे में मुर्ति खण्डित करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 20, 2020। इटावा पुलिस थाना क्षेत्र के बालाजी मन्दिर में रखी हनुमानजी की मूर्ति को खण्डित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी ने बताया की 19 सितम्बर को थाना इटावा पर श्री रामभरोस प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई 18 सितम्बर और 19 सितम्बर की मध्य रात्रि को पाल के बालाजी मन्दिर में रखी हनुमानजी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खण्डित कर दी गयी थी। 

सेवा सप्ताह के अंतिम दिन स्वच्छता अभियान के तहत गणेश नगर व नयापुरा में सफाई का आगाज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण श्री पारस जैन ने बताया कि उक्त घटना की गंभीरता एवं आमजन की धार्मिक भावनाओं को देखते हुऐ अज्ञात मुलजिम की गिरफ्तारी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त घटना को दीपक पुत्र छीतरलाल जाति पारेता उम्र 30 साल निवासी गैता रोड इटावा व मोनू धोबी निवासी इटावा द्वारा अन्जाम देना पाया गया।

नीम के पेड़ पर चढ़ा भारी भरकम आठ फिट लंबा अजगर

मुल्जिम दीपक को गिरफतार कर  पूछताछ की गयी तो मुल्जिम ने बताया कि घटना की रात्रि को मित्र मोनू धोबी पाल के बालाजी मन्दिर में हनुमानजी को तेल चढाने गये थे। मोनू ने शराब पी रखी थी, जो अपने पास रखे लोहे के सरिये से हनुमानजी की मूर्ति पर लगे चोले को हटाने लगा तो मूर्ति का सिर टूट गया। तब हम दोनों वहाॅ से भाग गये। मुल्जिम की निशादेही से घटना स्थल की तस्दीक की गई एवं उक्त प्रकरण में फरार अन्य मुल्जिम मोनू धोबी निवासी इटावा की तलाश जारी है।