
एक और पुलिस अधिकारी हार गया कोरोना से जंग, आरके पुरम थाना के एएसआई बाबूलाल मीणा का कोरोना के कारण निधन
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 20, 2020। संभाग में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारीयो का भी अब कोरोना की जकड़ में आकर असामयिक निधन होने लगा है।पिछले तीन दिनों के अंदर पुलिस के दो अधिकारी कोरोना की कारण मौत का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार को आरके पुरम थाना के एएसआई बाबूलाल मीणा का कोरोना के कारण निधन हो गया। उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था तथा वे बूंदी के देवी खेड़ा थाना क्षेत्र के ढ़ीगरी के रहने वाले थे।
इससे पहले कापरेन थाना क्षेत्र के थाना अधिकारी बुद्धि प्रकाश नामा का भी कोरोना से निधन हो गया था। दोनों पुलिस अधिकारियों की मौत से शहर के लोगों में पुलिस के प्रति संवेदना का भाव है। सोशल मीडिया पर दोनों अधिकारियों की मौत के बाद लोगों के द्वारा संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोटा पुलिस के द्वारा कोरोना काल के दौरान बेहतरीन तरीके से कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई जा रही है। कोटा पुलिस के अधिकारी और जवान ना केवल कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में लगे हुए हैं बल्कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों के द्वारा सामाजिक सरोकारों के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई गई थी। इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए और रिकवर होकर दोबारा काम पर भी लौटे। लेकिन अब पुलिस अधिकारियों की कोरोना से मौत के बाद लोगों को उनकी कोरोना के प्रति लड़ाई में भूमिका का एहसास हो रहा है।
Read more: