KOTATIMES SEPTEMBER 20, 2020। शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। इसका उदारहण रविवार रात्रि में देखने को मिला।
जवानहर नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को तलवण्डी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि रविवार रात्रि में तलवण्डी शीला चौधरी रोड स्थित पुलिस चौकी के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बद्रीलाल मीणा ने एक बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया। बाइक सवार रूकने के बजाय तेज गति से बाइक चलाते हुए पुलिसकर्मी को टक्कर मारता हुआ भाग निकला। इस दुर्घटना में कांस्टेबल के सिर में चोटे आई जिसे तुरंत तलवण्डी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया जिस जगह नाकाबंदी की जा रही थी वहां थोड़ा अंधेरा होने से बाइक के नम्बर नहीं देख पाए। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे में फुटेज चैक कर रहे हैए शीघ्र ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।