KOTATIMES SEPTEMBER 20, 2020। ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग तथा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदातों के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ सफलता भी हासिल की है। पुलिस के द्वारा दोनों वारदातें हैं एक ही बदमाशों के द्वारा कार्य की जानी है बताई जा रही है।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शरद चाैधरी ने बताया कि 19 सितंबर की रात्रि को थाना इटावा द्वारा गैंता चैराहे पर नाकाबंदी की जाकर जाप्ता की मदद से आने जाने वाले वाहनो व व्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान इटावा मेगा हाईवे की तरफ से कुछ मोटरसाईकिले एक साथ आयी जिन्हें रोकना चाहा तो मोटरसाईकिल वाले नहीं रूके। इस पर हेड कांस्टेबल रामदयाल थाना इटावा द्वारा जिला कंट्रोल रूम कोटा ग्रामीण को सूचना दी और बताया कि वे इनका पीछा कर रहे हैं। इस पुलिस कंट्रोल रूम कोटा ग्रामीण द्वारा नाकाबंदी प्रारम्भ करवाई गई।हेड कांस्टेबल रामदयाल द्वारा मोटर साईकिलो का पीछा किया और गणेशगंज होते हुऐ ग्राम चाणदा में एक मोटर साईकिल को क्रोस किया और उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाईकिल पर बैठे हुऐ 3 व्यक्तियो में से एक व्यक्ति द्वारा हथियार से फायर कर दिया। इसी दौरान थाना अयाना का पुलिस जाप्ता भी अयाना कस्बे में पहुॅच गया। मोटरसाईकिलो के आगे व पीछे पुलिस के वाहन आ जाने पर मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति दो मोटरसाईकिलों को वही छोडकर पैदल-पैदल खेतों में भाग गये। दोनों मोटरसाईकिले झालावाड नम्बर की है।
मुल्जिमों की तलाश हेतु आस-पास के खेतों में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया गया। उक्त घटना पर प्रकरण थाना अयाना पर दर्ज कर नाकाबंदी तोडकर भागी मोटरसाईकिलो में से दो मोटरसाईकिले एवं लगभग 2 लाख रूपये बरामद किये गये है तथा दो संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया जाकर उच्चाधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है तथा अन्य मुल्जिमों की तलाश अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही है। इसी दौरान प्रातः 6 बजे थाना इटावा पर सूचना मिली कि कस्बा करवाड के गिरीश कुमार नामा के घर पर रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मकान के पिछले हिस्से से खुली सीढियों से छत पर चढकर, छत का दरवाजा तोडकर, मकान में घुसकर जिस कमरे में परिजन सो रहे थे उस कमरे के बाहर से दरवाजे को सोल से बांधकर बंद कर दिया तथा दुसरे कमरे का ताला तोडकर नकद रकम व जेवरात चोरी करके ले गये।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कोटा ग्रामीण की जिला विशेष टीम, एमओबी, सायबर सैल, डाॅग स्कावड आदि टीमों को घटना स्थल व घटना में शामिल मुल्जिमानों की तलाश पतारसी हेतु लगाया गया। सायबर सैल के द्वारा अनुसंधान से दोनों घटनाओं को एक ही बदमाशों द्वारा कारित किया जाना सामने आया है, जिस पर मुल्जिमानों की तलाश हेतु जिला विशेष टीम, अलग-अलग थानों की टीमों द्वारा मुल्जिमों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही है। मुल्जिमों के ठिकानों पर अलग-अलग टीमें भेजकर दबिश दी जा रही है। दोनों प्रकरणों में अतिशिघ्र गिरफ्तारियां की जायेगी।