KOTATIMES SEPTEMBER 25, 2020। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अखिल अरोरा ने आदेश जारी कर कोविड-19 के समुचित प्रबंधन व उपचार के लिए जिला कलक्टर को 30 चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं सौंपी हैं। उन्होंने संबंधित नियंत्रण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन पदस्थापित चिकित्सकों को अविलम्ब कार्यमुक्त कर इस विभाग को अवगत कराएं।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
निजी चिकित्सालय चिकित्सकों का बोर्ड बनाएं
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अखिल अरोरा ने आदेश जारी कर निजी चिकित्सालयों से आग्रह किया है कि वे अपने चिकित्सा संस्थान में कम से कम दो चिकित्सकों का बोर्ड बनाएं। बोर्ड द्वारा यह निर्धारित करने के उपरान्त कि कोविड-19 क्रिटिकल मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हुए एसिम्पटोमेटिक या हल्के लक्षण के रुप में डिस्चार्ज योग्य हो चुका है तो ऐसे मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे होम आइसोलेशन अथवा संबंधित निजी चिकित्सालय से संबंध कोविड केयर सेन्टर में भर्ती किया जाए।
भार वाहनों का अग्रिम कर 10 अक्टूबर तक जमा नहीं कराने पर होगी वाहन जप्ती की कार्यवाही
क्षमता के 30 प्रतिशत बैड का उपयोग कोविड-19 मरीजों के उपचार में हो
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अखिल अरोरा ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोटा जिला मुख्यालय पर स्थित ऐसे निजी अस्पताल जिनकी बैड क्षमता 80 या 80 से अधिक है और जिनके द्वारा वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं किया जा रहा है, को निर्देशित किया है कि उनके अस्पताल की बैड क्षमता के 30 प्रतिशत बैड्स का उपयोग कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार में किया जाए। इन निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार आईपीसी की पालना करते हुए अस्पताल परिसर में ही पृथक वार्ड या विंग या फ्लोर में किया जाए। इन अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार विभाग की अधिसूचना 3 सितम्बर, 2020 के द्वारा निर्धारित दरों व शर्तों पर किया जाएगा।
कोटा की प्रथम महिला शतक वीर रक्तदाता श्रीमती आशा पंडित का निधन
रेल्वे चिकित्सालय में सुरक्षा के लिए जाप्ता लगाया
पुलिस अधीक्षक शहर ने कोविड-19 के उपचार के लिए अधिकृत किए गए रेलवे चिकित्सालय में सुरक्षा के लिए 25 सितम्बर 2020 से पारीवाइज कानिस्टेबल और होमगार्ड के जवानों को नियोजित किया है। उन्होंने थानाधिकारी रेल्वे कॉलोनी को निर्देश दिए हैं कि वे नियोजित जाप्ते को समय-समय पर चौक किया जाना और अवगत किया जाना सुनिश्चित करें।
आदेशानुसार प्रथम पारी सवेरे 6 बजे से 2 बजे तक में कानिस्टेबल हंसराज और होमगार्ड कन्हैया लाल को लगाया गया है। द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक में कानिस्टेबल राजकरण और होमगार्ड राम विलास और तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक में कानिस्टेबल त्रिलोकचन्द और होमगार्ड पुरुषोत्तम को लगाया गया है।
Read more:
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितम्बर
चम्बल में चलेगा क्रूज, शिपिंग मंत्रालय तैयार
जीआरपी थाने में जप्त सामान की शुक्रवार को होगी नीलामी
कॉन्स्टेबल से मारपीट करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
बढ़ सकती है आईआईटी की सीटें और घट सकती है कटऑफ