...

नदी में डूबने से बालक की मौत

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 29, 2020। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के भदाना की टापरी में मंगलवार को चंबल नदी में डूबने से 16 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
जानकारी के अनुसार दर्श कॉलोनी मेन रोड भदाना निवासी अंकित (16) पुत्र नरेश केवट कि भदाना की टापरी चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बालक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया जहां बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि लक्की अपने तीन दोस्तों के साथ लोडिंग गाड़ी धोने के लिए नहर पर गए हुए थे जहां लोडिंग बंद हो रहा था और अन्य 3 साथी शिवा अतुल वरुण तीनों नहर में ना रहे थे इसी दौरान अंकित भी वहां पहुंच गया। तीनों युवकों काे देख अंकित भी पानी में नहाने के लिए उतर गया। कुछ देर बाद जब बालक वह नजर नहीं आया तो मौके पर मौजूद युवकों ने नदी में बालक की तलाश शुरू की। बालक के नदी में डूबने की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पड़ गई। मृतक के परिजनों को जानकारी लगने पर वह भी घटना स्थल पर पहुच गए। कड़ी मशक्कत के बाद बालक को नदी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजन बालक को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुचे। जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने मृतक बालक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। यहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

0 Comments

-k
नाकाबन्दी तोड कर फरार हुए चार बदमाश कार सहित गिरफ्तार - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] नदी में डूबने से बालक की मौत […]

Leave a Comment

Post Comment