...

गैंगरेप पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 30, 2020। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता वाल्मीकि समाज की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकों लेकर कोटा के वाल्मीकि युवा लीडर अजय खजोतिया व भगत सेना युवा लीडर गुड्डू पाठक ने समस्त साथियों के साथ मिलकर घटोत्कच सर्किल पर केंडल मार्च निकाला।
 
 
जसमे दरिंदों के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। दरिंदों को फाँसी की सजा सुनाने व बेटी को इंसाफ दिलाने कि मांग की। पीड़ित बच्ची मनीषा वाल्मीकि की आत्मा को शांति देने के लिए समस्त सर्व समाज युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए आत्मिक श्रधांजलि दी।
 
 
वाल्मीकि युवा लीडर ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से पूछना चाहते हैं की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या केवल जुमला बनकर रह गया है, अगर सरकार ने जल्द से जल्द उन सभी दरिंदो को फाँसी की सजा नहीं सुनाई तो वाल्मीकि समाज व सर्व समाज द्वारा कोटा जिले में ही नही देश के हर जिलो में उग्र आंदोलन किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश पुलिस से भी कहना चाहते हैं की बहन मनीषा वाल्मीकि के हत्यारों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा सुनाकर न्याय दिलाये।

हाथरस गैंगरेप पीड़िता मनीषा को दी श्रद्धांजलियूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता को कोटा के युवाओं ने राजीव गांधी नगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की, एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की। मौजूद सभी युवाओं ने कसम खाई की कहीं भी अगर उनके सामने कोई लड़की से छेड़छाड़ करेगा तो उसके खिलाफ आवाज ज़रूर उठाएंगे।
विवाहिता को भगाने को लेकर दादाबाड़ी में हंगामा
नीलेश मंडा ने कहा कि देश की हर लड़की हमारी बहन है, और हर लड़की की इज़्ज़त करना इंसान का धर्म है। कोटा में जिस प्रकार देश भर से लड़कियां पढ़ने आती है, उन सभी को अपनी बहन मानकर उनकी रक्षा की कसम खाते हैं। साथ ही ये मांग करते हैं कि गुनाहगारों को जल्द से जल्द फांसी हो।

रोहित वैष्णव ने कहा देश में कहीं भी ऐसी घटना के बारे में सुनते हैं तो मन व्यथित हो जाता है। जिस देश में औरत को देवी बना कर पूजा जाता है, वहां ऐसी घटनाओं का होना शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की ज़रूरत है।