KOTATIMES OCTOBER 02, 2020। 9 साल की छोटी बच्ची घर में खेलते हुये सेफ्टी पिन निगल गई, जिससे वह पिन सांस नली में जाकर फंस गया। उसे खांसी चलने लगी तो परिजनों से उसे बूंदी के सरकारी अस्पताल में दिखाया। वहां एक्सरे में पता चला कि सेफ्टी पिन उसकी सांस नली में उलटी फंसी हुई है। डाॅक्टर्स ने मामले को जोखिमपूर्ण मानते हुये कोटा में ईएनटी विशेषज्ञ से आपरेशन करवाने की सलाह दी।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
परिजनों ने बेटी को महावीर नगर तृतीय चैराहे पर महावीर ईएनटी हाॅस्पिटल के ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. विनीत जैन को दिखाया। उन्होंनें जांच के बाद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। महावीर ईएनटी हाॅस्पिटल के निदेशक विनीत जैन ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों सेे ब्रोंकोस्कोपी सर्जरी द्वारा श्वसन नली में उलटे फंसे पिन को बाहर निकाला गया। इसे दौरान उसे गले में कोई अंदरूनी चोट नही लगी। ऑपरेशन टीम में डाॅ.विनीत जैन के अलावा डाॅ. हेमलता शर्मा, मुख्य एनेस्थेटिस्ट डाॅ.आरती गुप्ता, ओटी स्टाफ रोनी शर्मा व मुकेश मीणा ने इस जटिल ऑपरेशन को सफल बनाया। रोगी को एक दिन बाद छुट्टी दे दी गई। अगले दिन से उसकी स्थिति सामान्य है।
डाॅ.जैन ने कहा कि घरों में छोटे बच्चे अक्सर सेफ्टी पिन, बटन या धातुओं से बनी नुकीली चीजें मुंह में दबाकर खेलते हैं, अभिभावक उन्हें इस बच्ची का फोटो दिखाकर जागरूक करें कि उनके लिये यह कितना खतरनाक हो सकता है। कोटा संभाग के 50 से अधिक शिविरों में 25 हजार से अधिक रोगियों को निशुल्क जांच, परामर्श, दवाइयां वितरित कर चुके हैं।