KOTATIMES OCTOBER 03, 2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक शरद चाैधरी ने बताया की कस्बा इटावा में 1 अक्टूबर को इटावा थाना क्षेत्र में पैट्रौल पम्प पर खडे टैक्टर ट्रौली चोरी हो गये थे। जिस पर कार्यवाही करते हुये थाना इटावा पुलिस द्वारा टैक्टर ट्रौली चोरों की अन्तर्राज्यीय गैग को गिरफतार कर टैक्टर ट्रौली बरामद करने में सफलता हासिल की है।
चोरी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत इटावा शुभकरण खीचीं के निर्देशन में थानाधिकारी थाना इटावा मुकेश मीणा पुलिस निरीक्षक के नेत्रत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुये फिरोज पुत्र सिराज निवासी खातौली रोड इटावा, सत्तार मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद निवासी झाडौल रोड इटावा,सोमराज पुत्र गुलाब सिंह निवासी नादोती जिला करौली, सतीश पुत्र मंगू निवासी वोन का पुरा कैलाश नगर थाना हिण्डौन सिटी जिला करौली, मानवेन्द्र पुत्र दामोदर निवासी लोहरिया पटटी साॅप थाना मगोर्रा जिला मथुरा, राम उर्फ रामू पुत्र अमरचन्द निवासी पैठा थाना मगोर्रा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, राजू पुत्र हरचन्द निवासी लोहरिया पटटी साॅप थाना मगोर्रा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
मुल्जिमानों से चोरी गया टैक्टर ट्रौली की राशि 1 लाख 10 हजार रूपये घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार व ईन्जन व चैसिस नंबर घिसने के ग्राइन्डर, हथौडी, पेन्ट, रिपर लगाने की मशाीन बरामद की गयी है। जिनसे अनुसंधान जारी है।
अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह से अन्य कई टैक्टर ट्रौलीयाॅ की चोरीयों की वारदातें खुलने की सम्भावना है। अभियुक्तो से अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिमानों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।