...

सीआईडी ने कोटा में तस्कर को 60 लाख रुपए की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 04, 2020। क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कोटा के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में बाईपास चौराहे पर एक राजस्थान रोडवेज बस की तलाशी में एक तस्कर को गिरफ्तार कर 430 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने बताया कि आरोपित विष्णु प्रसाद तंवर पुत्र रतन लाल (25) रामपुरिया कलां थाना अकलेरा झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार, नगद राशि और कार के साथ उपकरण जप्त

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने बताया कि क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर एक टीम गठित कर कोटा भेजी गई। शनिवार को टीम ने कोटा पहुंचकर अनन्तपुरा थाना पुलिस के सहयोग से बाईपास चौराहे पर रोडवेज की बस को रुकवाकर तलाशी ली औऱ स्मैक तस्कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

कोटा सेना इलाके में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक संदिगध युवक को सेना ने हिरासत में लिया

लाठर ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध कोटा के थाना अनन्तपुरा में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में तस्कर विष्णु प्रसाद ने बताया कि वह ताऊ के लड़के मांगी लाल तंवर के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है एवं स्मेक इंद्रगढ़ जिला बूंदी निवासी लोकल तस्कर वाजिद खान व बाबू खान को सप्लाई करने जा रहा था।

 

जो आगे लाखेरी, इंद्रगढ़, गंगापुर सिटी, लालसोट व सवाईमाधोपुर में इसे स्थानीय तस्करों को सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।